KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राजस्थान संपर्क पोर्टल पर परिवार 7 वर्षों से लंबित अभी तक कोई सुनवाई नहीं

राजस्थान संपर्क पोर्टल पर परिवार 7 वर्षों से लंबित अभी तक कोई सुनवाई नहीं

Spread the love

श्रीगंगानगर राजस्थान  7 जनवरी एक तरफ तो सरकार नगर पालिका, नगर निगम एवं नगर परिषद क्षेत्र में पुरानी जर्जर इमारतों को तोड़ने के लिए नोटिस पर नोटिस देती है वहीं दूसरी ओर श्रीगंगानगर की वार्ड सं 35 भीड़भाड़ वाला प्रमुख बाजार 2-ए स्वामी दयानंद मार्ग निकट पी सी ज्वलैर्स शोरुम, अष्ट दशक पूर्व निर्मित तीन मंजिला इमारत के फुटपाथ को दुकान में सम्मिलित करके दीवार में छ: फीट लंबा अवैध शेड लगा लेने से जर्जर दीवार की मरम्मत में सहायक-पाड़ या मचान नहीं लगने पर इमारत मालिक जीर्ण-शीर्ण दीवार की मरम्मत नहीं करवा सकने में बेबस हैं | जर्जर अवस्था में खड़ी दीवार के ढहने से प्रमुख बाजार में जानलेवा हादसा कभी भी घटित हो सकता है | स्थानीय स्तर पर अनेकों बार शिकायत करने के पश्चात भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है वहीं दूसरी ओर राजस्थान के संपर्क पोर्टल पर शिकायत किए हुए लगभग 7 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय, राजस्थान सरकार जयपुर व उप निदेशक बीकानेर के आदेश की अवेहलना करते हुए आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर पल्ला झाड़ रहै है । कि बाजार में अनाप शनाप अवैध शैड लगे होने से मात्र इसी एक को हटाना असंभव है लेकिन दीवार की खतरनाक स्थिति को अनदेखी करना घोर लापरवाही हैं | सात वर्ष से राजस्थान संपर्क पोर्टल परिवाद को खानापूर्ति करके बंद करने के कारण आज भी परिवाद लंबित हैं |

Skip to content