KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सचिन पायलट ने समाप्‍त किया अनशन, कहा-भ्रष्‍टाचार के आरोप नए नहीं

सचिन पायलट ने समाप्‍त किया अनशन, कहा-भ्रष्‍टाचार के आरोप नए नहीं

Spread the love

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने समाप्‍त किया अनशन, कहा-भ्रष्‍टाचार के आरोप नए नहीं
राजस्थान। राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने दिन भर का अनशन समाप्त किया। उन्होंने राज्य में पिछली वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज धरना दिया था। इसके बाद मीडिया से उन्‍होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप नए नहीं हैं, ये पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में हैं। मैंने कार्रवाई के लिए दो बार लिखा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि लोग यह न सोचें कि हम जो वादा करते हैं और जो हम करते हैं उसमें कोई अंतर है।

हमारी लड़ाई जारी रहेगी

कांग्रेस विधायक सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट राज्य में पिछली वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान करते हुए एक दिवसीय उपवास पर थे। उन्‍होंने कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा कुछ दिन पहले ही प्रभारी बने हैं। मैंने पूर्व के प्रभारियों से भी बात की थी लेकिन यह भ्रष्टाचार का मामला अभी तक बना हुआ है। हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना चाहिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

Skip to content