KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » महिला लोन के नाम प्राइवेट बैंकों की लूटरणजीत सिंह

महिला लोन के नाम प्राइवेट बैंकों की लूट
रणजीत सिंह

Spread the love

महिला लोन के नाम प्राइवेट बैंकों की लूट
रणजीत सिंह, पत्रकार
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में घर घर प्राइवेट बैंक महिला समूह में महिलाओं को लोन देती है। प्राइवेट बैंक के कर्मचारी महिलाओं के घर पर जा जाकर किस्त इकट्ठा करके बैंक में जमा कराते हैं कुछ बैंक के कर्मचारी किस्त जमा नहीं करा कर बीच में ही डकार जाते हैं जिसका खामियाजा लोन लेने वाली महिलाओं को भुगतना पड़ता है प्राइवेट बैंक के कर्मचारी द्वारा लूटी गई राशि बैंक में जमा नहीं कराता है और बीच में ही खा जाता है। ‌ ऐसा ही एक मामला पूर्व में एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी महिला की लोन की किस्त लेकर भाग गया, जिसकी किश्त सारी महिलाओं ने इकट्ठे करके जमा कराई। बैंक वाले कहते हैं कि आपको किस्त जमा करानी पड़ेगी नहीं तो आपकी सिविल खराब होगी। बैंक मैनेजर को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी बैंक मैनेजर पीड़ित महिलाओं की सुनवाई नहीं करता है और इनकी सिविल खराब करने की धमकी देता है। एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी अभी तक भागा हुआ है बैंक मैनेजर इसको पकड़कर पीड़ित महिलाओं की राशि दिलाने का कष्ट करें और आगे से ऐसे कर्मचारियों को अपने बैंकों में नौकरी नहीं दें। शहर में बहुत सारे बैंक महिला समूह में लोन बांटते हैं जिसमें भीलवाड़ा शहर में इंसाफ कोऑपरेटिव, फिनकेर स्मॉल फाइनेंस बैंक, रूपीटोल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, मांडल में ग्राम शक्ति बैंक आदि ऐसे बहुत से बैंक के जो अपनी दुकानदारी चला रहे हैं। मैं प्रशासन से कहना चाहता हूं कि ऐसे बैंकों पर लगाम कसी जाए जिससे पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके।

Skip to content