जयपुर: पठानकोट, अमृतसर, बीकानेर, बाड़मेर श्रीनगर… दम तोड़ रहे पाकिस्तान के मंसूबे
10 मई शनिवार 2025-26
श्री गंगानगर: पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को ड्रोन और मिसाइल हमलों से निशाना बनाने की कोशिश की है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से भीषण गोलीबारी भी जारी है. लेकिन भारतीय सेना, वायु रक्षा प्रणाली और सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की हर साजिश को नाकाम कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमलों के साथ-साथ सीमा पार से भीषण गोलीबारी भी जारी है, लेकिन भारतीय सेना ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. आइए, शहर दर शहर देखें कैसे पाकिस्तान के मंसूबे धूल में मिल रहे हैं-
पठानकोट:– पठानकोट के करोली गांव में एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया, जिसे सेना ने कब्जे में ले लिया. बीती रात मामून कैंट क्षेत्र में भी ड्रोन गतिविधि दर्ज की गई थी. सेना ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया और स्थिति को नियंत्रण में रखा.
उधमपुर: (जम्मू-कश्मीर)- यहां पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की गई, जिसके बाद एक ड्रोन का मलबा बरामद किया गया. भारतीय सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया.
राजौरी:– राजौरी, पुंछ और जम्मू ज़िलों में भारी गोलीबारी हुई, जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई. दो साल की बच्ची आइशा नूर और मोहम्मद शोहेब की जान गई, जबकि कई लोग घायल हुए. यह पाकिस्तानी हमले की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक रही.
श्रीनगर:– श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी संघर्ष देखा गया. पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली सक्रिय कर दी. लसजन इलाके में गोलेबारी के बाद मलबा बरामद हुआ.
पोखरण:(जैसलमेर)- भणियाणा उपखंड के जैमला गांव के पास सीमा पार से दागी गई मिसाइलनुमा वस्तु गिरी. एक घर के आंगन में गिरी इस वस्तु से आसपास के घरों की तारबंदी टूट गई. हालांकि इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
बाड़मेर:– बालोतरा के गिड़ा गांव में एक खेत में मिसाइल जैसी वस्तु गिरने से तेज धमाका हुआ. सेना को सूचना दी गई और प्रशासन ने लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील की. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
जालंधर:– जालंधर के करतारपुर थाना क्षेत्र के मंद मोड़ गांव में मिसाइल के आकार का टुकड़ा मिला. पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्रशासन ने लोगों से इस एरिया से दूरी बनाए रखने की अपील की है.
फिरोजपुर:– यहां के गांव खाई में पाकिस्तानी ड्रोन गिरने से एक घर में आग लग गई. आग में झुलसने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.”
अमृतसर:– यहां पाकिस्तान ने ‘Byker YIHA III Kamikaze’ ड्रोन से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया, लेकिन सेना की वायु रक्षा प्रणाली ने इसे 5 बजे सुबह हवा में ही मार गिराया.
तरानगर: (चूरू)- राजस्थान के चूरू जिले के तरानगर में मिसाइल जैसी वस्तु गिरने की जानकारी मिली है. जांच जारी है.
सिरसा:– यहां पाकिस्तानी ‘फतेह मिसाइल’ को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में मार गिराया. सेना की तत्परता ने बड़ा खतरा टाल दिया. सिरसा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.”
बारामूला और कुपवाड़ा:
-उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह, तंगधार सेक्टर में भारी गोलीबारी जारी है. बारामूला से भी गोलाबारी की खबरें आईं हैं. इस दौरान रिहायशी इलाकों में काफी नुकसान पहुंचा है.
नौशेरा:– यहां भारी गोलाबारी के साथ-साथ ड्रोन देखे गए, जिनका भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक मुकाबला किया और सभी को मार गिराया. वहीं यहां पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग भी की जा रही है.
कच्छ: (गुजरात)- पाकिस्तान भारत के सीमावर्ती इलाकों को तो निशाना बना ही रहा है साथ में अन्य इलाकों को भी निशाना बनाने की कोशिश में हैं. कच्छ में सुबह 4.30 बजे के बाद फिर से पाकिस्तानी ड्रोन दिखे. भारतीय सुरक्षा बलों ने 5 स्थानों पर ड्रोन हमलों को नाकाम किया.
“बीकानेर यहां भी मिसाइल जैसी वस्तु गिरने की खबर है. सेना जांच में जुटी है.
पुंछ:– अधिकारियों के अनुसार, पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के *कंघरा-गलहुट्टा गांव में मोर्टार शेल के घर पर गिरने से 55 साल की रशीदा बी नाम की महिला की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुंछ में भीषण गोलाबारी में तीन और लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. “
