KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » मानसून से पहले शहर के नालों की होगी सफाई

मानसून से पहले शहर के नालों की होगी सफाई

Spread the love

मानसून से पहले शहर के नालों की होगी सफाई
अजमेर 18 अप्रेल । नगर निगम के सभागार में मंगलवार को समस्त शाखाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर समीक्षा करते हुए शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
मानसून से पहले नगर निगम द्वारा शहर के सभी नालों की सफाई की जाएगी। नालों की सफाई हेतु टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 24 अप्रेल को टेंडर खोले जाएंगे। बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी सर्किलों में दो फुट से बड़े नाले जो क्षतिग्रस्त हैं उनकी सूची तैयार की जाए। सभी सर्किल इंस्पेक्टर एवं जमादार क्षतिग्रस्त नालों की सूची तैयार कर संबंधित शाखा में भिजवाएंगे। ताकि समय पर उनकी मरम्मत करवाई जा सके। नगर निगम की उद्यान शाखा द्वारा सभी वार्डों में कम्पोस्ट बेड तैयार किए जा रहे हैं। सभी सर्किल इंस्पेटरों द्वारा जमादारों की मदद से वार्डों में कम्पोसट बेड तैयार करवाए जा रहे हैं। वार्डों में सफाई के दौरान निकलने वाले सूखे पत्ते एकत्र किए जा रहे हैं। ताकि इनसे कम्पोस्ट बेड बनाने में मदद मिल सके। इसी प्रकार आनासागर झील से निकलने वाली जलकुंभी से कम्पोस्ट बेड तैयार किए जा रहे हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री सुशील कुमार, उपायुक्त ( प्रशासन ) सुश्री दीव्या, उपायुक्त ( विकास ) श्रीमती सीता वर्मा सहित समस्त शाखा प्रभारी मौजूद थे।

Skip to content