बलोचिस्तान पाकिस्तान से अलग होने को तैयार…..!! (खबर )
*
पाकिस्तानी आर्मी के ज़ुल्म व दशकों से चले आ रहें भेदभाव से त्रस्त बलोचियों ने की नया देश बनाने की घोषणा- “डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ बलोचिस्तान”
बलोचिस्तान का क्षेत्रफल पाकिस्तान के कुल क्षेत्रफल का लगभग 40% है जो कि अधिकांशतः ईरान एवं अफगानिस्तान की सीमा से मिला हुआ है.
पाकिस्तान के तेजी से बिगड़ते हालात को सँभालने के लिये आर्मी एवं शरीफ सरकार को अब पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को जेल से बाहर निकालना ही होगा, क्योंकि अब पाकिस्तान को इस गृहयुद्ध जैसी स्थिति एवं अवश्यँभावी विखंडन से बचाने के लिये पाकिस्तान के सामने इमरान खान के अतिरिक्त कोई अन्य विकल्प नहीं है.
अगर बलोचिस्तान अलग होता है तो हैरानी नहीं होगी कि एक अन्य बड़ा राज्य खैबर पखतूँख्वाह भी देर-सवेर पाकिस्तान से अलग होने को तैयार हो जाये. यह इमरान का गृह प्रदेश है जहाँ उसकी पार्टी की सरकार भी है.
पाकिस्तान की बहुसंख्य आवाम आर्मी के ज़ुल्म एवं भ्रष्ट ‘शरीफ’ सरकार के खिलाफ लाखों की संख्या में महीनों से सड़कों पर है. वे इमरान की तत्काल रिहाई की मांग कर रहे हैँ.
भारत को भी इस पाकिस्तान के इस फटे में अपनी टांग अड़ाने की कोशिश करनी चाहिए. मौका अच्छा है.
आने वाले कुछ दिन पाकिस्तान की राजनीति में बहुत रोमांचक व हैरान करने वाले हो सकते हैँ. इसके दूरगामी परिणाम भारत की राजनीति पर भी पड़ेंगे.
प्रमोद कुरील (पूर्व सांसद – राज्य सभा )
