KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » करियर काउंसलिंग के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्रामअजमेर, जयपुर, पाली, सीकर, किशनगढ़ व ब्यावर के चार्टड अकाउंटेंट ने लिया प्रोग्राम में भाग

करियर काउंसलिंग के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्रामअजमेर, जयपुर, पाली, सीकर, किशनगढ़ व ब्यावर के चार्टड अकाउंटेंट ने लिया प्रोग्राम में भाग

Spread the love

राजस्थान में पहली बार करियर काउंसलिंग के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

अजमेर, जयपुर, पाली, सीकर, किशनगढ़ व ब्यावर के चार्टड अकाउंटेंट ने लिया प्रोग्राम में भाग

इस प्रोग्राम का उद्देश्य अधिक से अधिक स्कूली बच्चों में सीए पाठ्यक्रम के प्रति जागरूकता फैलाना है- दिव्या सोमानी

        अजमेर, 23 अप्रैल। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की अजमेर शाखा ने रविवार को कोटड़ा स्थित अजमेर शाखा पर करियर काउन्सलिंग के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। इस प्रोग्राम में अजमेर के अतिरिक्त जयपुर, पाली, सीकर, किशनगढ़ व ब्यावर के चार्टेड एकाउंटेंट्स ने भाग लिया। 
     अजमेर ब्रांच की चेयरपर्सन दिव्या सोमानी ने बताया कि करियर काउंसलर बनने के इच्छुक चार्टेड एकाउंटेंट्स के लिए अजमेर ब्रांच के माध्यम से फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि करियर काउंसलिंग सत्र लेने के लिए योग्य होने के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षित होना एक अनिवार्य आवश्यकता है। करियर काउन्सलिंग के माध्यम से छात्रों को स्कूली शिक्षा के दौरान ही चार्टेड एकाउंटेंट्स की शिक्षा एवं करियर के बारे में विस्तार से जागरूक किया जाएगा। जिससे स्कूली बच्चो को सीए के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी रहेगी तथा वे आसानी से कॉर्पोरेट एवं फाइनेंसियल सेक्टर में अपना करियर बना सकेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही सीए कोर्स को बढ़ावा देने के लिए अजमेर के लगभग सभी स्कूलो में करियर काउन्सलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।

इस प्रोग्राम के मुख्य वक्ता , झुंझुनू से सीए जिम्मी मोदी रहे, जिन्होंने विस्तार से करियर काउन्सलिंग को मनोवैज्ञानिक रूप से समझाया। उन्होंने हर पहलू को समझने के लिए मॉक ड्रिल की। अन्य वक्ता सीए अनुराग तोतुका ने संस्थान के पोर्टल का अवलोकन किया और प्रतिभागियों को मौजूदा छात्रों को सीए कोर्स चुनने के लिए प्रेरित किया
सेंट्रल कॉन्सिल मेंबर सीए और करियर काउंसलिंग कमेटी के अध्यक्ष सीए रोहित रूवतिया ने करियर काउंसलिंग को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर संस्थान द्वारा की गई विभिन्न पहलों के बारे में सभी सदस्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस दौर में फाइनेंसियल (वित्त) शिक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण है, इसी को मद्देनजर रखते हुए हमने केंद्रीय शिक्षा बोर्ड से भी आग्रह किया है कि वे फाइनेंसियल एजुकेशन को अपने सिलेबस का हिस्सा बनाएं। उन्होंने उपस्थित सभी मेंबर्स से कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी स्कूली बच्चो में सीए शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करेंगे।
सिकासा के अध्यक्ष सीए रसिक कलानी ने सीए पास करने के बाद उपलब्ध अवसरों की विविधता पर जोर दिया ।उन्होंने यह भी कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की भूमिका आने वाली पीढ़ियों को वाणिज्य चुनने के लिए प्रेरित करने की होनी चाहिए
इस मौके पर रीजनल काउंसिल मेंबर और सीआईआरसी के कोषाध्यक्ष सीए अंकित सोमानी ने कहा कि छात्रों को खुशी-खुशी कॉमर्स चुनने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, न कि किसी दबाव या अज्ञानता में। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सीए किसी भी क्षेत्र की ऊंचाइयों तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं
सचिव सीए राहुल जैन ने आभार व्यक्त किया और सभी प्रतिभागियों को इसे सफल आयोजन बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
सत्र का संचालन सीए अंतिमा जैन और सीए सलोनी मित्तल ने किया।

Skip to content