KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » महंगाई राहत कैंपजनप्रतिनिधि निभाएं सक्रिय भूमिका- राठौड़

महंगाई राहत कैंप
जनप्रतिनिधि निभाएं सक्रिय भूमिका- राठौड़

Spread the love

महंगाई राहत कैंप
जनप्रतिनिधि निभाएं सक्रिय भूमिका- राठौड़
अजमेर, 24 अप्रेल। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री श्री धमेर्ंद्र राठौड ने कहा कि जनप्रतिनिधि महंगाई राहत शिविर में सक्रिय भूमिका निभाएं।
आरटीडीसी के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौड़ ने सोमवार को अजमेर नगर निगम द्वारा आयोजित शिविरों का अवलोकन किया। उन्होंने वार्ड 80 के लिए महात्मा गांधी विद्यालय वैशाली नगर में लगाए गए अस्थाई शिविर तथा नगर निगम परिसर में स्थापित स्थाई शिविर में लाभार्थियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान मॉडल स्टेट के रूप में उभर रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आमजन को महंगाई से राहत पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाजसेवी और स्वय सेवी संस्थाओं को समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को राहत प्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए। जनप्रतिनिधि इस महंगाई राहत शिविर में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए। उन्हें अपने क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित करने का संकल्प लेना चाहिए। इससे मिलने वाले पुण्य कार्य से सभी खुशहाल होंगे।
महगांई राहत कैम्प बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 500 रूपए में गैस सिलेंडर, चिरंजीवी योजना, दुर्घटना बीमा, 100 युनिट घरेलु मुफ्त बिजली, किसानों को दो हजार यूनिट बिजली योजना, फूड पैकेट, कामधेनु योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मनरेगा में 125 दिन रोजगार के लिए महंगाई राहत कैम्प में पंजीकरण अवश्य करवाएं। अपने साथ-साथ जान पहचान वालों का भी पंजीयन सुनिश्चित होना चाहिए।
नगर निगम के उपमहापौर श्री नीरज जैन ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में कैम्प लगाकर आमजन को लाभ पहुंचाया जा रहा है। समाज के गरीब वर्ग को राहत दिलाने के लिए समस्त जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे है।
इस अवसर पर नगर निगम की महापौर श्रीमती ब्रजलता हाडा, आयुक्त श्री सुशील कुमार, उपायुक्त श्रीमती सीता वर्मा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, डॉ. राजकुमार जयपाल, श्री महेंद्र सिंह रलावता, नेता प्रतिपक्ष सुश्री द्रोपदी, निवर्तमान अध्यक्ष श्री विजय जैन, महासचिव श्री शिव कुमार बंसल, श्री शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद खान, निर्मल बेरवाल, पवन ओड, अजय कृष्ण तेनगौर, नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, कपिल सारस्वत, हेमंत जोधा, लक्ष्मी बुंदेल, मुबारक अली, एडवोकेट सम्राट, मुन्नवर खान, हमीद चीता, अलखनन्दा गणपति नगर विकास समिति के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्षद गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed

Skip to content