KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » रैगर महासभा एवम युवा प्रकोष्ठ अजमेर द्धारा जोधपुर नाबालिग गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अजमेर में दिया ज्ञापन।

रैगर महासभा एवम युवा प्रकोष्ठ अजमेर द्धारा जोधपुर नाबालिग गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अजमेर में दिया ज्ञापन।

Spread the love

जे एन वी यू, जोधपुर नाबालिग गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अजमेर में दिया ज्ञापन।
अखिल भारतीय रैगर महासभा एवम युवा प्रकोष्ठ अजमेर द्धारा आज दिनांक 21 जुलाई 2023 को, जे एन वी यू, जोधपुर नाबालिग गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन दिया गया।
अखिल भारतीय रैगर महासभा एवम युवा प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्षो ने बताया कि 15 जुलाई 2023 को जे. एन वी यू, कैम्पस जोधपुर में एक नाबालिग के साथ कुछ असमाजिक, समाज कंटकों ने मिलकर गैंगरेप किया, जिससे मानवता शर्मसार हुई है, पीड़िता को कभी ना भरने वाला जख्म दिया है जिससे अजमेर रैगर समाज में गहरा रोष है।
पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कलेक्टर महोदय को सौंपे गए ज्ञापन की मांगे निम्नानुसार हैं।

  1. मुकदमा sc/st एट्रोसिटी एक्ट व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज हो।
  2. मुकदमें की कार्यवाही फास्ट ट्रैक अदालत में हो जिससे पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले।
  3. गैंग रैप में लिप्त समस्त आरोपियों एवम सहयोग करने वाले लोगो को फांसी की सजा मिले।
  4. गैंग रैप पीड़िता को सरकारी नौकरी, 1करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाने एवम पुनर्वास व सरकारी सुरक्षा व्यवस्था कराने।
  5. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत समस्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर उनकी संपत्ति कुर्क की जाए। जिला टीम के एडवोकेट प्रेमपाल गोस्वामी, चरण सिंह मंडरावलिया, किशोर जागृत, अमरचंद सिवासिया, हरीश धौलपुरिया, राजेश चोरोटिया, महासभा पुष्कर के तहसील अध्यक्ष हनुमान खोरवाल, अजमेर तहसील अध्यक्ष मुरलीधर मौर्य, अजय सुनारीवाल, युवा प्रकोष्ठ नसीराबाद के तहसील अध्यक्ष शंकर आलोरिया दोराई कंचन नगर के हरिराम नोगिया, पप्पू लाल जी, चंपा लाल बालोटिया, अशोक नोगिया, जगदीश जी मायला,पप्पू लाल उंदरीवाल, राजू जी राजगढ़ वाले, मुकेश फुलवारी आदि के साथ रैगर समाज के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

You may have missed

Skip to content