KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 8 अगस्त को

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 8 अगस्त को

Spread the love

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 8 अगस्त को
अजमेर, 3 अगस्त। जिले में उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन मंगलवार 8 अगस्त को किशनगढ़ में किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के संयुक्त निदेशक श्री धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिला उद्योग एवं वाणिज्य उप केन्द्र किशनगढ़ कार्यालय भवन में मंगलवार 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे से औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, राजस्थान वित्त निगम खादी ग्रामोद्योग बोर्ड रीको एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारिगण उपस्थित रहेंगें। विभागीय योजनााओं, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन योजना, अम्बेडकर योजना, मुख्यमंत्राी युवा प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, वित्त निगम खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की योजनाओं, सहायता एवं सुविधाएं की जानकारी प्रदान की जाएगी। मौके पर ही सम्बन्धित विभागों की योजनाओं के ऋण आवेदन पत्रा तैयार कराए जाएंगे। साथ ही दस्तकार इकाईयों एवं दस्तकारों के परिचय पत्रा और बाजार सहायता के आवेदन पत्रा भी तैयार करवाए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक दस्तकार को अपनी फोटो, राशन कार्ड, चुनाव पहचान पत्रा की 3-3 छाया प्रति साथ लेकर आना होगा।

Skip to content