KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सितंबर 1 को होगी अनुसूचित जाति जनजाति एवं ओबीसी की संभाग स्तरीय कार्यशाला

सितंबर 1 को होगी अनुसूचित जाति जनजाति एवं ओबीसी की संभाग स्तरीय कार्यशाला

Spread the love

सितंबर 1 को होगी अनुसूचित जाति जनजाति एवं ओबीसी की संभाग स्तरीय कार्यशाला

अजमेर, 16 अगस्त. कांग्रेस लीडरशिप मिशन के राष्ट्रीय समन्वयक एवं अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास विभाग के चेयरमैन डा. शंकर यादव ने आज सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति जनजाति एवं ओबीसी वर्ग के प्रमुख वरिष्ठ जनों की बैठक ली। बैठक में कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति का संभाग स्तरीय सम्मेलन 1 सितंबर को अजमेर में आयोजित अजमेर में स्थित जवाहर रंगमंच में करने का निर्णय लिया गया।
लीडरशिप डवलपमेंट मिशन के विधानसभा प्रभारी सौरभ बजाड़ ने बताया कि सर्किट हाउस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं समाज बंधुओं ने यादव का गर्म जोशी से स्वागत किया। डॉ शंकर यादव ने सितंबर माह में होने जा रही संभाग स्तरीय कार्यशाला के बारे में सभी को अवगत करवाया।यादव ने कहा कि यह कार्यशाला अनुसूचित जाति की छुपी हुई उन प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए की जा रही है जिन्होंने जमीनी स्तर पर तो मेहनत की है परंतु आलाकमान की नजर से दूर है।इन्हीं प्रतिभाओं को समाज में से निकालकर पार्टी के प्रमुख पदों एवं पार्टी की प्रमुख जिम्मेदारियों को निर्वाह करने के लिए दीया जाएगा।इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सिर्फ अनुसूचित जाति के लोगों को निकालकर मुख्यधारा में लाना होगा। सर्किट हाउस में हुई मीटिंग में अजमेर कांग्रेस एवं संभाग स्तर के नागौर भीलवाड़ा मेड़ता जायल एवं शाहपुरा के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए।अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में इस योजना को अमली जामा पहनाया गया था। कांग्रेस की राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की 59 सीटें हैं उन सभी सीटों पर नई लीडरशिप डिवेलप करने का पार्टी का प्लान है।इन सभी सीटों पर चयनित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर पार्टी की सभी 59 सीटें जीतने पर ध्यान दिया जाएगा।जो कार्यकर्ता काम करना चाहते हैं लेकिन मुख्यधारा में नहीं आ पा रहे हैं राहुल गांधी जी एवं मलिकार्जुन खड़गे साहब ने एक फैसला किया की उन कार्यकर्ताओं को सर्च करके,खोज करके मुख्य धारा में लेंगे और जो कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है,कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियां है उन्हें इस लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत जनता में लेकर जाया जाएगा।प्रदेश के जिलों में गांव में गली मोहल्लों में और नए नेताओं को तलाश कर उनको काम करने का मौका मिलेगा। यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संपूर्ण देश में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन चलाया है। इस मिशन के तहत कांग्रेस को एक अभूतपूर्व सफलता हिमाचल प्रदेश के चुनाव में व कर्नाटक के चुनाव में मिली हैं। यह डेवलपमेंट मिशन राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व तेलंगाना में काम कर रहा है। कांग्रेस का शुरू से ही मत रहा है कि जो दलित पिछड़े वर्ग के लोग हैं उन्हें मुख्यधारा में लाएं वह उन्हें आगे बढ़ाएं। इसी सोच के साथ राहुल गांधी जी एवं मल्लिकार्जुन खड़गे जी की सोच के अनुरूप एक नई लीडरशिप डेवलप करके विधानसभाओं पर चुनाव लड़ाने की तैयारी भी है।इस मिशन 59 के द्वारा एक बेहतर भविष्य व नए अनुसूचित जाति के नेताओं को आगे लाकर देश की राजनीति में बहुत ईमानदारी से अपने कर्तव्य परायण का निर्माण करके आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।राहुल गांधी ने उदयपुर में हुए संकल्प शिविर में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन का आगाज किया था।अनुसूचित जाति जनजाति एवं ओबीसी एवं अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय संयोजक श्री के राजू ने भी राजस्थान में अनुसूचित जाति जनजाति एवं ओबीसी के लोगों में नई लीडरशिप ढूंढने एवं उन्हें प्रमुख जिम्मेदारियां देने की बात कही।
बैठक मे जगदीश प्रसाद शर्मा, डॉ. राजकुमार जयपाल,हेमंत भाटी, सुनील लारा,विजय जैन,प्रताप सिंह यादव,कमल बाकोलिया,सौरभ यादव,द्रौपदी कोली,शबनम डायर,अयूब खान,महेश पाराशर, निर्मल बेरवाल,पवन ओड,छीतर मल टेपण,सुरेश कुमार लद्दङ,देशराज मेहरा,विजय नागोरा,कैलाश कोमल,मंजू बलाई,रेनू मेघवंशी सीमा देवी,मनोज कंजर सत्यनारायण डीडवानिया,हरिप्रसाद जाटव दीपक यादव,मीनाक्षी प्रताप यादव आदि मौजूद थे।

Skip to content