KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सामान्य, पुलिस एवं व्यय चुनाव पर्यवेक्षक ने जारी किए शिकायत के लिए नम्बर

सामान्य, पुलिस एवं व्यय चुनाव पर्यवेक्षक ने जारी किए शिकायत के लिए नम्बर

Spread the love

विधानसभा आम चुनाव-2023
सामान्य, पुलिस एवं व्यय चुनाव पर्यवेक्षक ने जारी किए शिकायत के लिए नम्बर
फोन अथवा व्यक्तिगत मिलकर की जा सकती है शिकायत
अजमेर, 14 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए नियुक्त सामान्य, पुलिस एवं व्यय पर्यवेक्षकों के पास चुनाव सम्बन्धी शिकायत की जा सकती है। चुनाव सम्बन्धी शिकायत करने के लिए पर्यवेक्षकों से दूरभाष से सम्पर्क करने के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी मिला जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए आयोग द्वारा विधानसभावार सामान्य, पुलिस एवं व्यय चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रा के लिए इनसे सम्पर्क किया जा सकता है। किशनगढ़ एवं पुष्कर विधानसभा के लिए आईएएस डाॅ. आर. नन्थागोपाल को सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या 7 में प्रातः 10.30 से प्रातः 11 बजे तक दूरभाष नम्बर 0145-2990425 एवं मोबाइल नम्बर 7597174600 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा के लिए चुनाव आयोग द्वारा आईएएस श्री राजीव कुमार को सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस के नया भवन के स्यूट एक में प्रातः 10.30 से प्रातः 11 बजे तक दूरभाष नम्बर 0145-2990427 एवं मोबाइल नम्बर 7597985779 पर शिकायत की जा सकती है। इसी प्रकार नसीराबाद एवं ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा के लिए आईएएस श्रीमती मौसमी चट्टराज चैधरी को सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या 6 में दोपहर 3 बजे से अपराह्न 4 बजे तक दूरभाष नम्बर 0145-2990420 एवं मोबाइल नम्बर 8764987933 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मसूदा एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्रा के लिए सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस सुश्री श्रेया पी. सिंह को नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर नया भवन के कमरा नम्बर 21 में प्रातः 9 बजे से प्रातः 10 बजे तक दूरभाष नम्बर 0145-2990419 एवं मोबाईल नम्बर 7597207943 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि किशनगढ, पुष्कर, अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा के लिए आईपीएस श्री सुरेश कुमार चाडीव को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या 4 में दोपहर 3 बजे से अपराह्न 4 बजे तक दूरभाष नम्बर 0145-2990432 एवं मोबाइल नम्बर 7597569970 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार नसीराबाद, ब्यावर, मसूदा एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्रा के लिए आईपीएस श्री उमेश कुमार को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या एक में प्रातः 10 से प्रातः 11 बजे तक दूरभाष नम्बर 0145-2990428 एवं मोबाइल नम्बर 8764696842 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए आयोग द्वारा विधानसभावार चुनाव व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रा के लिए इनसे सम्पर्क किया जा सकता है। व्यय पर्यवेक्षकों से सम्पर्क कर उनसे शिकायत एवं समन्वय किया जा सकता है। ब्यावर, मसूदा एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्रा के लिए आईआरएस श्री दरसी सुमन रत्नम को चुनाव व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा नम्बर 5 में दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक दूरभाष नम्बर 0145-2990403 एवं मोबाईल नम्बर 8764708107 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण एवं नसीराबाद विधानसभा क्षेत्रा के लिए चुनाव आयोग द्वारा आईआरएस श्री सुनिल कुमार यादव को चुनाव व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस के कमरा नम्बर 8 में प्रातः 10 से 11 बजे तक दूरभाष नम्बर 0145-2990408 एवं मोबाइल नम्बर 8764043845 पर शिकायत की जा सकती है। इसी प्रकार किशनगढ़ एवं पुष्कर विधानसभा के लिए आईआरएस श्री अभिषेक कुमार सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या 9 में दोपहर 3 से 4 बजे तक दूरभाष नम्बर 0145-2990411 एवं मोबाइल नम्बर 8764905954 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

You may have missed

Skip to content