KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » मुख्यमंत्री गहलोत का दौरा रहा औपचारिक,,, पूरा शहर जाम में उलझा रहा दिन भर, वोट देने से ज्यादा गालियां दी लोगों ने,,,,

मुख्यमंत्री गहलोत का दौरा रहा औपचारिक,,, पूरा शहर जाम में उलझा रहा दिन भर, वोट देने से ज्यादा गालियां दी लोगों ने,,,,

Spread the love

मुख्यमंत्री गहलोत का दौरा रहा औपचारिक,,, पूरा शहर जाम में उलझा रहा दिन भर, वोट देने से ज्यादा गालियां दी लोगों ने,,,,
चुनावी माहौल में राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अजमेर में चुनावी दौरा सियासत से ज्यादा आम जनता को परेशान कर गया। गांधी भवन चौराहे से आरंभ हुआ मदार गेट स्टेशन रोड होते हुए केसरगंज गवर्नमेंट कॉलेज होते हुए अलवर गेट 9 नंबर पेट्रोल पंप और प्रकाश रोड नगरा,,, पर आयोजित हुई सभा में मुख्यमंत्री गहलोत के दौरे के कारण लगभग 6 घंटा अजमेर शहर का पूरा यातायात और त्योहारी सीजन में त्यौहार के माहौल में आम जनता को जो परेशानियां और दुश्वारियां का सामना करना पड़ा उसने कांग्रेस के वोट से ज्यादा गलियों की व्यवस्था कर दी ,,, हर खास,, और,, आम जो कि इस जाम में और ट्रैफिक की दुश्वारियां के कारण आव्यवस्थाओं में उलझा रहा शिवाय गालियां देने के सम्भवतः वोट देने का मानस तो अपना नहीं बनाया होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार की सात गारंटीयों की बात तो की मगर अजमेर उत्तर के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता जो कि सचिन पायलट गुट के माने जाते हैं, को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली और ना ही उनका इलाका ही इस पैदल यात्रा में शामिल हो पाया वही अजमेर दक्षिण की प्रत्याशी द्रोपती कोली के लिए जो पैदल मार्च का आयोजन किया गया वह लगभग पूरी तरह असफल होता ही नजर आया, चुनिंदा कांग्रेसियों की भीड़ के अलावा आम जनता ने केवल ट्रैफिक जाम और त्योहार को खराब करने के लिए गालियां ही दी होगी।

You may have missed

Skip to content