KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » पदमपुरा में वरिष्ठ नगरिको को सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

पदमपुरा में वरिष्ठ नगरिको को सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

Spread the love

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर

पदमपुरा में वरिष्ठ नगरिको को सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

विश्वविद्यालय द्वारा गोदित गांव पदमपुरा में वरिष्ठ नागरिकों हेतु भारत एवं राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही वरिष्ठ नगरिक योजनाओं के बारे में बताने हेतु शिविर का आयोजन कर संवाद किया गया ।

गांव में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में वरिष्ठ नागरिकों को अवगत कराया।
नोडल अधिकारी श्री सुभाष चंद्र ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 48000 रूपए तक की वार्षिक आय वाले वरिष्ठ नागरिकों को राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 55 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं एवं 58 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों को 750 रूपए प्रति माह पेंशन के रूप में राशि प्रदान की जाती हैं। 75 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर यह पेंशन बढ़ कर 1000 रुपए प्रति माह हो जाती हैं।
साथ ही प्रोफ़ेसर सुभाष चंद्र ने भारत सरकार द्वारा बैंको में चलाई जा रही वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को न्यूनतम 1000 रु. पर मिलने वाले 8.2% ब्याज दरों के बारे में बताया एवं विद्यार्थीयो द्वारा गांव में अलग अलग समूहों के साथ संवाद कर अन्य ग्रामीण निवासियों को भी राजथान सरकार की वृद्ध जनों हेतू चलाई जा रही स्वास्थ्य बीमा योजनाओं एवं उनसे मिलने वाले लाभों से भी अवगत करवाया गया।
इस दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही अन्य विभिन्न योजनाओं यथा पालनहार योजना, विधवा पेंशन योजना एवं भूमिहीन कृषकों को दिए जा रहे अनुदान आदि के बारे में अवगत कराया गया ।
शिविर के दौरान ग्रामवासी मांगूलाल गुर्जर, अर्जुनलाल, नारायणराम, धीरराम, बस्तीरामी एवं पूमा देवी से सार्थक संवाद भी किया गया।
इस आयोजन के दौरान बी.एल.ओ. श्री चतुर्भुज शर्मा, शिक्षिका लक्ष्मी मीना, विमला कुमावत एवं पूजा शर्मा भी उपस्थित रहे। आयोजन के समापन में श्रीमती नीलम साहू द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया।

Skip to content