KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » महिला बाक्सर्स ने गोल्ड मेडल व ब्रॉन्ज मेडल किया हासिल l

महिला बाक्सर्स ने गोल्ड मेडल व ब्रॉन्ज मेडल किया हासिल l

Spread the love

विश्वविद्यालय की महिला बाक्सर्स ने गोल्ड मेडल व ब्रॉन्ज मेडल किया हासिल l

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की महिला बॉक्सिंग टीम जो की ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग टूर्नामेंट के साउथ वेस्ट जोन ,चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली द्वारा आयोजित किया जा रहा है । आज नव वर्ष के दिन महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय बाक्सिंग टीम ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है ।
महिला वेट कैटेगरी में विश्वविद्यालय की महिला बाक्सर्स ने एक गोल्ड मेडल तथा एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। सुश्री श्वेता डीएवी कॉलेज,अजमेर की एम•ए• प्रीवियस की छात्रा है तथा सुश्री तेजेशवरी गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर की एम• ए• प्रीवियस की छात्रा है ने ब्रांज मैडल हासिल किया है ।
श्वेता इससे पूर्व भी अपनी वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुकी है।
साऊथ वेस्ट जोन बाक्सिंग महिला आल इण्डिया इण्टर युनिवर्सिटी टूर्नामेंट में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की ओर से 70-75 वैट केटेगरी में स्वेता [डी..ए वी. कॉलेज, अजमेर] ने गोल्ड मेडल एवं 45-48 वैट केटेगरी में [ जी. सी.ए. कॉलेज, अजमेर ] ने बाॅन्ज मेडल प्राप्त किया है।
इस कैलेंडर वर्ष में विश्वविद्यालय ने लगातार सफलता प्राप्त करते हुए विभिन्न खेलो में अब तक 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रांज मैडल अर्जित किये है । इसके साथ ही एथलेटिक्स जो की , के•आई•आई• टी• युनिवर्सिटी,भुवनेश्वर में आयोजित हो रही है की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में संजीवनी महाविद्यालय, विजयनगर के अविनाश वैष्णव ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया है । इसके साथ ही बास्केटबॉल टीम ने 25 वर्ष बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए टाप फोर टीम में रहकर ऑल इण्डिया टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है ।
विश्वविद्यालय की इन उपलब्धियों पर माननीय कुलपति महोदय और कुलसचिव महोदया ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।
खेल बोर्ड सचिव डाॅ दिग्विजय सिंह चौहान ने सभी खिलाडियो को बधाई प्रेषित की ।
बाॅक्सिंग टीम के मैनेजर श्री गणपति लाल गुप्ता है ।
डॉ मदन मीना मीडिया सेंटर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर

Skip to content