KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » देहली गेट तक ही ले जा सकेंगे जुलूस के साथ चादर

देहली गेट तक ही ले जा सकेंगे जुलूस के साथ चादर

Spread the love

उर्स मेला-2024
देहली गेट तक ही ले जा सकेंगे जुलूस के साथ चादर
अजमेर, 2 जनवरी। उर्स मेला-2024 के दौरान देहली गेट तक ही जुलूस के साथ चादर ले जाई जा सकेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उर्स मेेले में आने वाले जायरीन द्वारा ख्वाजा साहब की दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादरें जुलूस के साथ, ढोल-ताशे एवं बैण्ड बाजे से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दरगाह शरीफ के मुख्य द्वारा तक ले जाई जाती है। इसके कारण उर्स में आने वाले जायरीन को बहुत परेशानी का सामना करना पडता है। साथ ही रास्ता भी जाम हो जाता है। मेला अवधि के दौरान जायरीन द्वारा चढाई जाने वाली चादरें देहलीगेट के पश्चात (दरगाह तक) जुलूस एवं ढोल-ताशे के साथ नहीं लाई जाएगी।

Skip to content