KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सेंट विल्फ्रेड्स ग्रुप ऑफ कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता “लीग ऑफ लेजेंट्स” की शुरुवात

सेंट विल्फ्रेड्स ग्रुप ऑफ कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता “लीग ऑफ लेजेंट्स” की शुरुवात

Spread the love

सोमवार को सेंट विल्फ्रेड्स ग्रुप ऑफ कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता “लीग ऑफ लेजेंट्स” की शुरुवात की गई।  इस अवसर पर अजमेर के ओलंपिक ऑर्गेनाइजेशन के सचिव और पार्षद देवेंद्र सिंह शेखावत का मुख्य अतिथि के रूप में सानिध्य प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि  शेखावत ने विधिवत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर खेलों को शुरू करने  की घोषणा की । कॉलेज के कैंपस डायरेक्टर डा. कुलदीप सिंह शेखावत द्वारा माला और साफा पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। देवेंद्र सिंह शेखावत द्वारा  अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को खेल की भावना से खेलने और ऐसा खेलने की जिससे  आगे भी राष्ट्रीत्य स्तर तक पहुंचने के अवसर बने की बात कही।  साथ ही उन्होंने हार जीत की परवाह किये बिना केवल खेल खेलने की और खेल पर धायण केंद्रित करने की बात भी कही।  
 का माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि , कैंपस डायरेक्टर और प्रिंसिपल्स ने क्रिकेट में बल्लेबाजी में अपने हाथ भी आजमाए। इस खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन बीसीए और आईटीआई कॉलेज की टीमों के बीच क्रिकेट का मुकाबला हुआ और बीसीए और लॉ कॉलेज के विध्यार्थियों के मध्य वॉलीबाल के नॉक आउट मैच हुए जिसमे दोनों ही मैचों में बीसीए की टीम विजय रही । कार्यक्रम में मंच सञ्चालन भव्या और ख़ुशी द्वारा किया गया।  खेलों का सञ्चालन हिमरेष सिंह , महेंद्र सिंह, डॉ ललित खत्री, शैतान सिंह द्वारा किया गया।   इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Skip to content