Home » अजमेर न्यूज़ » आरोपी को उसी जगह मारी गोली, जहां मर्डर किया था,,साइको किलर का एनकाउंटर:

आरोपी को उसी जगह मारी गोली, जहां मर्डर किया था,,साइको किलर का एनकाउंटर:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

गुजरात के गांधीनगर में साइको किलर का एनकाउंटर:रीकंस्ट्रक्शन के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, आरोपी को उसी जगह मारी गोली, जहां मर्डर किया था

गांधीनगर

वारदात वाली जगह और इनसेट में मृतक वैभव (ऊपर) और आरोपी विपुल (नीचे) की फाइल फोटो।
गुजरात के गांधीनगर में 20 सितंबर की रात एक युवक की हत्या करने वाले साइको किलर को गांधीनगर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने आरोपी को उसी जगह ढेर किया, जिस जगह उसने युवक की हत्या की थी।

लूट के इरादे से कर दी थी युवक की हत्या
बीते शनिवार की रात 1.15 बजे गांधीनगर के अंबापुर नर्मदा नहर के पास एक युवक-युवती कार में बैठे थे। तभी लूट के इरादे से आए एक अज्ञात व्यक्ति ने दोनों से लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी वैभव शंकर मनवानी के सीने में चाकू मारकर फरार हो गया था।

25 वर्षीय वैभव शंकर मनवानी की फाइल फोटो।

रीक्रिएशन के लिए मौके पर ले गई थी पुलिस
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी विपुल परमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। आज पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए उसे मौके पर लेकर पहुंची थी। इसी दौरान उसने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर उन पर फायर कर दिया। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर आरोपी को वहीं ढेर कर दिया।

तीन दिनों तक पुलिस को चकमा देता रहा
आरोपी वारदात के बाद से तीन दिनों तक पुलिस को चकमा देता रहा। आखिरकार, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच में शामिल होकर उसे राजकोट के मंडा डूंगर से धर दबोचा। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और सनक में आकर लूटपाट करता है।

परिवार ने आरोपी से कोई रिश्ता न होने का एड दिया था।

मां ने कहा- उससे हम पहले ही रिश्ता तोड़ चुके
आरोपी विपुल की मां कमलाबेन ने दिव्य भास्कर से हुई बातचीत में कहा- विपुल परमार मेरा बेटा है। वह मानसिक रूप से डिस्टर्ब है। उसकी लूटपाट और मारपीट की हरकतों के चलते वह पहले कई बार जेल जा चुका है। इसके चलते हमारा उससे कोई संबंध नहीं रहा है। उसके पिता की मौजूदगी में हमने अखबार में एक विज्ञापन भी दिया था कि विपुल परमार से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

क्या जिताया जाएगा नरेश मीणा को,,,,, ताकि राजस्थान में तीसरा मोर्चा आकर ले सके,,,,??

क्या जिताया जाएगा नरेश मीणा को,,,,, ताकि राजस्थान में तीसरा मोर्चा आकर ले सके,,,,?? राजस्थान में हुए अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव में नरेश मीणा

विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना

विशेष आलेख विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना अजमेर, 10 नवम्बर। राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय

पुष्कर मेले में आए पशुपालक ओर मेलार्थी हुए परेशान,,,अस्थाई दुकानदार को करना पड़ा परेशानी का सामना

तीर्थ नगरी पुष्कर में बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठंडक पुष्कर मेले में आए पशुपालक ओर मेलार्थी हुए परेशान लोगों ने निकाले गर्म कपड़े पशु पालक

प्रोफेसर(डॉ) अरुणेन्द्र को पीएचडी की उपाधि

प्रोफेसर(डॉ) अरुणेन्द्र को पीएचडी की उपाधि अजमेर । मालवांचल विश्वविद्यालय इन्दौर (मप्र) इंडेक्स कॉलेज में मेडिकल विभाग के अन्तर्गत स्टूडेंट अरुणेन्द्र कृष्ण झालोरियां ने CARDIO