अंडे, टमाटर, जूतियों से पाकिस्तान टीम का इस्तकबाल, हार पर बौखलाए फैन्स
एशिया कप में पाकिस्तान को फिर जलालत का सामना करना पड़ा है। भारत ने कल पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर उनकी बदला लेने की सारी हेकड़ी खत्म कर दी है। पाकिस्तान में हार को लेकर फैंस में जबरदस्त गुस्सा है और पाक क्रिकेटर्स को बुरा-भला कह रहे हैं। एशिया कप में जिस तरह पाकिस्तान भारत से 2 मैच हार चुका था, उसके बाद फैंस को लग रहा था कि पाकिस्तान दो हार का बदला फाइनल जीत कर लेगा, लेकिन फैंस की सारी उम्मीदें धराशायी हो गईं। हालांकि शुरूआत में सब कुछ सही चल रहा था और पहले दस ओवर तक फैंस को भी लग रहा था इस बार पाकिस्तान बदला ले लेगा, लेकिन पाकिस्तान इतिहास को बदल न सका और फिर वहीं आकर ढेर हो गया। हार के बाद पाकिस्तान की आवाम इतनी मायूस हो गई कि टीम को बहुत कुछ कह दिया। आइए जानते हैं क्या कहा पब्लिक ने…
हिमाचल ईपेपर की सदस्यता लें
अंडे, टमाटर, जूतियों से स्वागत
हार पर पाकिस्तान का एक फैंस कहता है कि यह पाक टीम का खानदानी पेशा है। जो हिटलर ने किया था, पाकिस्तानी टीम के साथ भी वैसा ही करना चाहिए। इनको तोप के आगे खड़ा कर देना चाहिए और फिर 21 तोपों की सलामी देनी चाहिए। इनको उड़ा देना चाहिए। इस टीम का स्वागत को जूते-अंडे, टूमाटर मारकर किया जाना चाहिए।
सभी से हारो, पर इंडिया से तो न हारो
फैंस कहता है कि पाकिस्तान टीम बेशक बाकी टीमों से हार जाए, लेकिन उसे भारत की टीम से कभी भी नहीं हारना चाहिए।








Users Today : 1
Users Yesterday : 71