छात्रवृति दिलवाने के नाम पर तीन बैंक खाते खुलवा किया करोड़ो का लेनदेन-साइबर अपराध की संभावना
पीड़ित ने सिटी थाने में करवाई धोखाधड़ी की एफ आई आर दर्ज
केकड़ी, 15 दिसम्बर ( पवन राठी) :
सिटी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से तीन बैंक में खाते खुलवाकर उनमे करोड़ों रुपए के अवैध व फर्जी लेनदेन करने के मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
संभावना जताई जा रही है कि उक्त रकम का संबंध साइबर अपराध से जुड़े अपराधों से हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरवड़ थाना बोराड़ा निवासी दिलखुश चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में बीए फाइनल ईयर का स्टूडेंट है।
स्कॉलरशिप के लिए केकड़ी बुलवाया बातचीत के दौरान उसने गांव में रहने वाले भूपेन्द्र जाट को बताया कि उसके कॉलेज की स्कॉलरशिप नहीं आ रही है। इस पर भूपेन्द्र ने बताया कि केकड़ी में बैंक वाले उसके परिचित है तथा तू केकड़ी आजा, तेरी स्कॉलरशिप
यहीं चालू करवा देंगे। केकड़ी आने पर भूपेन्द्र ने दिलखुश का एक्सिस बैंक में खाता खुलवा दिया। कुछ दिनों बाद भूपेन्द्र ने कहा कि स्कॉलरशिप के पैसे इस खाते में नहीं आ रहे है, इसलिए दूसरे बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा, यह कहकर भूपेन्द्र ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता खुलवा दिया। थोड़े दिनों बाद भूपेन्द्र ने कहा कि ये दोनों बैंक प्राइवेट है, इसलिए सरकारी बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा।
कुल तीन खाते खुलवाए ऐसा कहकर भूपेन्द्र ने तीसरा खाता यस बैंक में खुलवा दिया। भूपेन्द्र ने यहां धोखाधड़ी करते हुए तीनों खाते में किसी अन्य के मोबाइल नम्बर दर्ज करवा लिए। कुछ दिनों बाद भूपेन्द्र ने फोन पर बताया कि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के खाते में स्कॉलरशिप के 4 हजार रुपए आ गए है।
जब मैंने इस बारे में पूछा कि मेरे खाते में रुपए आने का तुम्हे कैसे पता चला तो भूपेन्द्र ने कहा कि तुम किसी प्रकार की चिंता मत करो, मुझे भी बैंक वाले ने ही बताया है।
खाते में हुआ एक करोड़ का लेनदेन
कुछ दिनों बाद एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के मैनेजर का फोन आया कितुम्हारे खाते में छह लाख रुपए पड़े है, यह तुम्हारे हैक्या। इस बारे में* अनभिज्ञता जताने के बाद शाम को
फिर से मैनेजर का फोन आया। मैनेजर ने फोन पर बताया कि तुम्हारे खाते में एक करोड़ रुपए कालेनदेन हो गया है, इसलिए तुम ब्रांच में आकर मिलो।
बैंक शाखा में जाकर मिलने पर मैनेजर ने बताया कि तुम्हारा खाता 68 लाख रुपए माइनस में चला गया है।
इसी प्रकार गत 3 दिसम्बर को एक्सिस बैंक का नोटिस प्राप्त हुआ, जिसमे बताया गया कि उसके खाते में लाखों रुपए का लेनदेन हो रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
दिलखुश ने यस बैंक में जाकर मालूम किया तो पता चला कि वहां भी कई लेनदेन हो रखे है। इस संबंध में जब उसने भूपेन्द्र से बात की तो उसका कहना रहा कि मुझे इससे कोई मतलब नहीं है, मुझे तो रुपए कमाने के लिए लेनदेन करना था, जो कर लिया। अब तू जाने तथा तेरा काम जाने।
रिपोर्ट में दिलखुश ने बताया कि आरोपी भूपेन्द्र ने बेईमानी से तीन अलग अलग बैंकों में उसके नाम से खाते खुलवाकर अवैध एवं फर्जी लेनदेन कर धोखाधड़ी की है। सिटी थाना पुलिस ने आरोपी
के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) केतहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
More Stories
राज्य सरकार का एक वर्षजिला कलक्टर ने देखी व्यवस्थाएं
पीएम मोदी ने संसद के अपने संबोधन में देश के सामने रखे 11 संकल्प
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिला विकास प्रदर्शनी का किया शुभारंभजिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन