राज्य सरकार का एक वर्ष
जिला कलक्टर ने देखी व्यवस्थाएं
अजमेर 16 दिसम्बर। राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार 17 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से शामिल होने के लिए आने वाले व्यक्तियों की प्रवास की व्यवस्थाओं का जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा सोमवार को निरीक्षण किया गया।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में आयोजित होगा। इसका सीधा प्रसारण जवाहर रंगमंच के दोपहर 12.30 बजे से किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मंें भाग लेने के लिए समस्त जिलों से व्यक्ति भाग लेंगे। इनमें प्रवास के दौरान कई जिलों के वाहन अजमेर से होकर गुजरेंगे। इन वाहनों तथा व्यक्तियों के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है। इन चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों के निरीक्षण के समय आवश्यक सुविधाओं के बारे में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। सुविधाओं के लिए नियुक्त नोडल एजेन्सी के अधिकारियों को पाबंद किया गया। नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए गए। अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था सही रहे। भोज्य सामग्री ताजी तथा जांच होनी चाहिए। पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता रहे। आवश्यकतानुसार मौसम के अनुकूल बिछाने तथा ओढ़ने की सामग्री रहनी चाहिए। प्रवास के दौरान कानून व्यवस्थाा का ध्यान रखा जाए।
उन्होंने बताया कि बालोतरा के 2760 व्यक्ति राजस्थान राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में आएंगे। इसकी नोडल पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की उप महानिरीक्षक संजू मीणा हैं। जोधपुर जिले के 5 हजार व्यक्ति केन्द्रीय विश्वविद्यालय बान्दर सिन्दरी में आएंगे। इसके नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त श्री राधेश्याम डेलू होंगे। जोधपुर ग्रामीण के 2 विधानसभा क्षेत्रों के 1500 व्यक्ति जाट विश्राम स्थली एवं गुर्जर धर्मशाला पुष्कर में रूकेंगे। इनके नोडल अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री प्रवीण कुमार हैं। जालोर के 4 हजार व्यक्तियों के लिए बिड़ला सिटी माखुपुरा में व्यवस्था की गई है। इसके नोडल अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण के एलएओ श्री खेमाराम यादव हैं।
उन्होंने बताया कि भीलवाडा के 1500 व्यक्तियों के लिए कायड़ विश्राम स्थली के नोडल अधिकारी उपनिबन्धक राजस्व मंडल सुनिता यादव, जैसलमेर के 1840 व्यक्तियों के लिए जाट विश्राम स्थली सराधना उपखण्ड अजमेर के नोडल अधिकारी भू प्रबध अधिकारी भावना गर्ग, फलौदी के 780 व्यक्तियों के लिए मकराना राज होटल किशनगढ़ के नोडल अधिकारी रजिस्ट्रार महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय प्रिया भार्गव एवं सलूम्बर के एक हजार व्यक्तियों के लिए 11 आरएसी नारेली अजमेर के नोडल अधिकारी उपनिबंधक राजस्व मंडल सलीम खान होंगे।
उन्होंने बताया कि डूंगरपुर के 4 हजार व्यक्तियों के लिए जेल प्रशिक्षण केन्द्र के नोडल अधिकारी उपायुक्त नगर निगम के अनिता चौधरी, राजसमंद के 6 हजार व्यक्तियों के लिए कायड़ के नोडल अधिकारी उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग श्री रामअवतार गुर्जर, उदयपुर में 8050 व्यक्तियों के लिए कायड़ विश्राम स्थली के नोडल अधिकारी उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग सना सिद्दकी एवं पाली के 10 हजार 200 व्यक्तियों के लिए कायड़ विश्राम स्थली के नोडल अधिकारी उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग नीतू यादव होंगे।
उन्होंने बताया कि सांचौर में 2 हजार व्यक्तियों के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरपुरा पंचायत समिति पीसांगन के नोडल अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी श्री महावीर सिंह, सिरोही के 3 हजार व्यक्तियों के लिए बांके बिहारी गार्डन आदर्श नगर व रोयर पेरेडाईज माखुपुरा के नोडल अधिकारी राजस्व अपील अधिकारी श्री रामचन्द्र, प्रतापगढ़ के 4 हजार व्यक्तियों के लिए पीटीएस किशनगढ़ के नोडल अधिकारी उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण श्री भरत राज गुर्जर एवं बांसवाड़ा के 5 हजार व्यक्तियों के लिए गोल्डन ग्रेट होटल एवं मैरिज गार्डन संगम होटल श्रीनगर उपखण्ड नसीराबाद के नोडल अधिकारी सहायक कलक्टर (मुख्यालय) अजमेर श्री रतन कौर होंगे।
हर खबर पर नज़र
More Stories
छात्रवृति दिलवाने के नाम पर तीन बैंक खाते खुलवा किया करोड़ो का लेनदेन-साइबर अपराध की संभावना
पीएम मोदी ने संसद के अपने संबोधन में देश के सामने रखे 11 संकल्प
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिला विकास प्रदर्शनी का किया शुभारंभजिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन