December 28, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

राजेंद्र गुंजल चौथी बार अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने

राजेंद्र गुंजल चौथी बार अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष बनेराजेंद्र

अजमेर। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुंजल वैशाली नगर , पेट्रोल पंप के पीछे स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब के चौथी बार अध्यक्ष चुने गए हैं । गुरुवार को नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद चुनाव अधिकारी पूर्व आर. ए. एस.अधिकारी और महात्मा गांधी नरेगा लोकपाल सुरेश सिंधी ने संपूर्ण कार्यकारिणी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। कार्यकारिणी इस प्रकार है :
अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल, उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता और डॉ.जगदीश मूलचंदानी, महासचिव अरविंद मोहन शर्मा, सचिव अमित टंडन, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला।
कार्यकारिणी के लिए दस सदस्य भी निर्विरोध चुने गए । इन सभी के नाम निम्नलिखित हैं : हरीश वरयानी, अनिल लढ़ा , विक्रम सिंह बेदी, विजय कुमार शर्मा , नरेश चांदवानी, अब्दुल सलाम कुरेशी, सुदेश चंद्र शर्मा, डॉ.रशिका महर्षि, विजय कुमार हंसराजानी, अनिल आईनाणी ।

नाम वापसी से हुआ निर्विरोध चुनाव :

निर्विरोध चुनाव क्लब के वरिष्ठ साथियों द्वारा क्लब के हित में अपने नामांकन वापस लेने से हुआ। एडवोकेट सूर्य प्रकाश गांधी ने अध्यक्ष पद से, चंद्र प्रकाश कटारिया ने महासचिव पद से, अमित टंडन ने उपाध्यक्ष पद से, नरेश चांदवानी ने सचिव पद से अपने-अपने नामांकन वापस ले लिए। ऐसे में इन पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। कोषाध्यक्ष पद पर एक ही नामांकन सत्यनारायण जाला काआया था। कार्यकारिणी के 10 पदों के लिए 11 नामांकन आए थे। चंद्र प्रकाश कटारिया ने कार्यकारिणी से भी अपना नामांकन वापस ले लिया इससे सभी 10 पदों पर निर्विरोध सदस्य चुन लिए गए। मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 दिसंबर तक है। सत्र 2025 के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी 1 जनवरी को अस्तित्व में आएगी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने चुनाव अधिकारी सुरेश सिंधी , सहायक निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ और अनिल रांका का शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आभार प्रकट किया ।