December 22, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

अजयमेरू प्रेस क्लब में चल रही कब्जे की लड़ाई पहुंची न्यायलय,,अजमेर के सक्रिय पत्रकार एक जुट है,अकलेश जैन ने किया वाद दायर,,,

अजयमेरू प्रेस क्लब में चल रही धांधली और कब्जे करने की नियत रखने वालों वालों के विरुद्ध अजमेर के सक्रिय पत्रकार एक जुट है
अजयमेरू प्रेस क्लब के भवन को नगर निगम से भूमि आवंटित कराने ओर उस पर भवन निर्माण कराने मैं सिर्फ अजमेर के सक्रिय पत्रकारों का रोल रहा वर्तमान में अजय में रूप प्रेस क्लब पर ऐसे तत्वों ने कब्जा कर रखा है जिनका वर्तमान पत्रकारिता में सक्रियता फील्ड में कोई सरोकार नहीं है ऐसे लोगों से अजयमेरु प्रेस क्लब के भवन को छुड़ाने के लिए सभी पत्रकार एकजुट हैं इसी को लेकर अखिलेश जैन ने न्यायालय में वाद दायर कर बताया कि अजयमेरु प्रेस क्लब में वर्तमान में सक्रिय पत्रकारों के स्थान पर वकील ,प्राइवेट संस्थानों ,में काम करने वाले कर्मचारी व अन्य व्यवसाय करने वाले सक्रिय पत्रकार के रूप में इंद्राज हैं ऐसे लोगों के वोट हासिल कर कुछ लोग भवन पर कब्ज़ा जमाए बैठें है
यही वजह है की सक्रिय पत्रकारों को अजमेर प्रेस क्लब और मीडिया क्लब अजमेर की स्थापना करनी पड़ी जिसमें वर्तमान में सभी सक्रिय पत्रकार सदस्य है और पदाधिकारी
सक्रिय पत्रकारों को कब्ज़ा जमाए रखने वाले लोगों द्वारा अजयमेंरू प्रेस क्लब संस्थान से दूर करने की नियत से कार्य किए जाने से वरिष्ट पत्रकार एसपी मित्तल दैनिक भास्कर के ग्रामीण संपादक सुरेश कासलीवाल वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी, धर्मेंद्र प्रजापति अतुल सिंह बाघ, मुकेश परिहार कौशल जैन, आनन्द कुमार शर्मा, नवाब हिदायत उवील्ला, अखिलेश जैन, पंकज यादव, जैसे कई सक्रिय वरिष्ठ पत्रकारों को सूची में शामिल नहीं करके उनकी मंशा को सार्वजनिक कर दिया है
जबकि सभी जानते हैं कि अजयमेंरू प्रेस क्लब के भवन के निर्माण में सर्व श्री सुरेश कासलीवाल, रमेश अग्रवाल ,एसपी मित्तल ,सहित शहर के वरिष्ठ पत्रकारों का सहयोग रहा जिसके चलते जनप्रतिनिधियों ने भवन निर्माण में अपने कोष से राशि दी
चुनाव प्रक्रिया को ढाल बनाकर कुछ लोग अपने षड्यंत्रकारी मंसूबे पूरे करना चाहते हैं लेकिन अजमेर की सक्रिय पत्रकार ऐसा होने नहीं देंगे