Home » अजमेर न्यूज़ » स्वीमिंग पूल में नहाते समय रिकॉर्ड हुई पुलिस की अठखेलियों के मामले में नया मोड़

स्वीमिंग पूल में नहाते समय रिकॉर्ड हुई पुलिस की अठखेलियों के मामले में नया मोड़

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

स्वीमिंग पूल में DSP और महिला कांस्टेबल के अश्लील वीडियो मामले में आया नया मोड़, जानें पूरा मामला

जयपुर: राजस्थान में करीब साढ़े तीन साल पहले एक डिप्टी एसपी और महिला कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद डिप्टी एसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें दोनों की गिरफ्तारी भी हुई। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दोनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।

हालांकि बाद में हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने डिप्टी एसपी हीरालाल सैनी को बहाल करने का निर्देश दिया था। लेकिन अब खंडपीठ ने सिंगल बेंच के आदेश पर रोक लगा दी है।

क्या था पूरा मामला…:

राजस्थान पुलिस के डिप्टी एसपी हीरालाल सैनी और एक महिला कांस्टेबल का जुलाई 2021 में एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में महिला कांस्टेबल का 6 साल का बच्चा भी था और उसके साथ भी अश्लील हरकतें हो रही थी। जिसके बाद दोनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया। सरकार ने दोनों को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया था।

सरकार को कार्रवाई का अधिकार:

बता दें कि हाईकोर्ट की खंडपीठ ने महिला कांस्टेबल के साथ स्विमिंग पूल में अश्लीलता के मामले में बर्खास्त राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी हीरालाल सैनी को बहाल करने के एकलपीठ के आदेश पर रोक लगा दी है। न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह और मनीष शर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार की अपील पर यह आदेश दिया। महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि एकलपीठ ने सैनी को समस्त परिलाभ के साथ सेवा में लेने को कहा, वहीं सरकार को चार्जशीट के आधार पर जांच की छूट दी। दो विरोधाभासी आदेश एक साथ नहीं दिए जा सकते। राज्य सरकार को शर्मनाक कृत्य के आधार पर दोषी पर कार्रवाई का अधिकार है।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थान में आज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट:जयपुर समेत 8 जिलों में तेज हवा चलेगी, कल 11 जिलों में बरसात की संभावना

राजस्थान में आज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट:जयपुर समेत 8 जिलों में तेज हवा चलेगी, कल 11 जिलों में बरसात की संभावना जयपुर राजस्थान

बैंक ऑडिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका- सी ए साकेत कालानी

बैंक ऑडिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका- सी ए साकेत कालानी इसमें बताया गया है कि AI का उपयोग बैंक ऑडिट में कैसे किया

आनासागर वेटलैंड पर नियमों का उल्लंघन कर प्रोजेक्ट बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं संपूर्ण प्रकरण की सीबीआई से जांच करने की मांग,रलावता की प्रेस कांफ्रेंस

आनासागर वेटलैंड पर नियमों का उल्लंघन कर प्रोजेक्ट बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं संपूर्ण प्रकरण की सीबीआई से जांच करने की