Home » अजमेर न्यूज़ » राजस्थान में आज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट:जयपुर समेत 8 जिलों में तेज हवा चलेगी, कल 11 जिलों में बरसात की संभावना

राजस्थान में आज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट:जयपुर समेत 8 जिलों में तेज हवा चलेगी, कल 11 जिलों में बरसात की संभावना

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

राजस्थान में आज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट:जयपुर समेत 8 जिलों में तेज हवा चलेगी, कल 11 जिलों में बरसात की संभावना

जयपुर

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के साथ ही बारिश-ओलावृष्टि का दौर शुरू हाे गया। गुरुवार दोपहर बाद जयपुर, सीकर, भरतपुर, दौसा, अलवर बीकानेर, चूरू के एरिया में कई जगह बारिश हुई।
चौमूं (जयपुर), कोटपूतली-बहरोड़, बानसूर सहित कई एरिया में ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के 8 जिलों में, जबकि 15 मार्च को 11 जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।

3 डिग्री तक गिरा तापमान

सीकर में सबसे ज्यादा 8MM बरसात दर्ज हुई, जबकि अलवर में 2.4MM पानी गिरा। बीकानेर, चूरू, भरतपुर और जयपुर शहरी इलाकों में गुरुवार दोपहर बाद बारिश हुई।
मौसम में आए इस बदलाव से कई शहरों का तापमान 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। कल सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।
सबसे ज्यादा तापमान कल चित्तौड़गढ़ में 39.7 और कोटा में 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

गुरुवार को 4 से ज्यादा जिलों में हुई बारिश के कारण अचानक मौसम बदल गया है। अलवर में शाम को करीब 20 मिनट तक तेज बारिश के बाद जगह-जगह पानी भी भर गया।

फसलों के नुकसान होने की आशंका

ओलावृष्टि, आंधी और बारिश से फसलों को नुकसान होने की आशंका है। वर्तमान में रबी की फसल (गेंहू, सरसों, तारामीरा, चना) की फसलें पक गई है और कई जगह कटाई चल रही है।
इसके अलावा कई जिलों में फसलें कटकर जिंस के रूप में मंडियों में बिकने आ गई है और खुले में पड़ी है। इन फसलों के गीले होने से इनके नुकसान पहुंचने की आशंका है।

आज इन जिलों में बारिश-आंधी का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां बादल छाने, बारिश होने के साथ कहीं-कहीं 30 से 40KM प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज आंधी चलने और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। वहीं, 16 मार्च से इस सिस्टम का असर खत्म हो जाएगा और प्रदेश में आसमान फिर से साफ होगा और धूप निकलेगी।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Leave a Comment

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बैंक ऑडिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका- सी ए साकेत कालानी

बैंक ऑडिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका- सी ए साकेत कालानी इसमें बताया गया है कि AI का उपयोग बैंक ऑडिट में कैसे किया

आनासागर वेटलैंड पर नियमों का उल्लंघन कर प्रोजेक्ट बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं संपूर्ण प्रकरण की सीबीआई से जांच करने की मांग,रलावता की प्रेस कांफ्रेंस

आनासागर वेटलैंड पर नियमों का उल्लंघन कर प्रोजेक्ट बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं संपूर्ण प्रकरण की सीबीआई से जांच करने की

अब नजर आने लगे हैं भजन लाल एक परिपक्व मुख्यमंत्री,

उड़ता तीर प्रदीप लोढ़ा की कलम से सोना खरा होने लगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15 माह पूर्व अपना पदभार संभाला तब उन्हें अनुभव नहीं