रोडवेज बस में तोड़फोड़ करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:ड्राइवर और कंडक्टर से की थी मारपीट; बोलेरो कैंपर भी जब्त
अजमेर
अजमेर की मांगलियावास थाना पुलिस ने रोडवेज ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ करने के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
28 अप्रैल को रविन्द्र सिंह पुत्र रामसिंह जाति राजपूत निवासी बोरून्दा जिला जोधपुर ने एक रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह पाली आगार रोडवेज बस का ड्राइवर है। बस में कंडक्टर अशोक पुरी पुत्र छोटुपुरी निवासी बेगलियावास है।
रिपोर्ट में बताया कि 27 अप्रैल का समय करीब 9 बजे रोडवेज बस स्टेंड अजमेर से सवारी भरकर ब्यावर के लिए रवाना हुए। रात को करीब 9.30 बजे रामगंज पुलिया के पास पहुंचे, तो वहां पर वन-वे होने के कारण जाम लगा हुआ था। इसके कारण बस को वहीं रोक दिया।
इसी दौरान एक ईको गाड़ी का ड्राइवर हमारे साथ बहस करने लग गया। जवाब में हमने कहा कि आगे जाम लगा हुआ है, इसलिए यहां बस रोकी है। तुझे आगे जाना है तो चला जा। तब ईको के ड्राइवर ने आगे आने की बात कहकर धमका दिया। इसके बाद बस को लेकर डूमाडा पुलिया के पास पहुंचे तो वहां पर ईको कार ड्राइवर ने अपने साथियों को बुलाया।
उन्होंने बोलेरो कैंपर को बस के आगे लगाकर ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की। फिर बस के कांच फोड़ दिए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसके तहत रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में लिप्त आरोपियों की बोलेरो कैम्पर गाड़ी को भी जब्त कर लिया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
राजू पुत्र रामा गुर्जर जाति गुर्जर(39) निवासी गली नम्बर 07 सियाराम नगर पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर
श्यामलाल उर्फ सांवरा पुत्र स्व० भंवरलाल जाति गुर्जर(37) निवासी बाजार मौहल्ला ग्राम डुमाडा अजमेर पुलिस थाना मांगलियावास जिला अजमेर
नरेन्द्र उर्फ नरेश पुत्र अम्बालाल जाति नट (28) निवासी 306 मेघवंशी मौहल्ला डुमाडा अजमेर पुलिस थाना मांगलियावास जिला अजमेर
अशोक उर्फ पोलु पुत्र हरजी गुर्जर जाति गुर्जर(42) निवासी ग्राम डुमाडा पुलिस थाना मांगलियावास जिला अजमेर
