जोधपुर-JNVU कैंपस में युवक से मारपीट, युवती समेत 7 गिरफ्तार:एक-एक कर 6 SUV लेकर पहुंचे, दौड़ा कर पीटा, कपड़े भी फाड़े
जोधपुर
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय में मारपीट का मामला सामने आया था।
जोधपुर के JNVU ओल्ड कैंपस की लॉ फैकल्टी कैंपस में युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें 6 लग्जरी SUV में भरकर आए युवकों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद ग्राउंड में ले जाकर भी पीटा और कपड़े फाड़ दिए। पुलिस को किसी ने सूचना दी तो रास्ते में जीप लगाकर आरोपियों को रुकवाया गया और 7 को गिरफ्तार किया गया। इसका एक वीडियो रविवार को सामने आया है। बदमाश करीब 5 मिनट तक यूनिवर्सिटी कैंपस में रुकते हैं इसके बाद गाड़ियों को फिल्मी स्टाइल में दौड़ाते हुए वापस निकल जाते हैं। पूर्व में भी यहां पर नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आ चुका है इसके बावजूद सिक्योरिटी गार्डन मौके पर तैनात नहीं है।
युवती समेत 7 गिरफ्तार
उदय मंदिर थाना SHO सीताराम ने बताया कि 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें लक्ष्य डऊकिया (20) पुत्र रामकिशोर जाट, रामचंद्र (22) पुत्र मगाराम जाट निवासी लालावास पुलिस थाना खींवसर जिला नागौर, राकेश (22) पुत्र सहीराम विश्नोई निवासी प्लॉट नंबर 36 जगदंबा कॉलोनी पुलिस थाना माता का थान जोधपुर, विकास (21) पुत्र रामचंद्र जाट निवासी सोयला, अंकित कोहली (25) पुत्र श्रीराम मेघवाल निवासी मारवाड़ बलिया पुलिस थाना डीडवाना जिला नागौर, रिजवान (22) पुत्र दिलावर निवासी सिंधी भुट्टो का बास पुलिस थाना नागोरी गेट जोधपुर और युवती कोमल (23) पुत्री स्व. पप्पू राम सुथार निवासी 93 श्रमिकपुरा मसूरिया हैं।
तीन तस्वीरों में देखिए कैंपस में गाड़ियां लेकर पहुंचते बदमाश…
शनिवार शाम मारपीट के आरोपी कुल 6 गाड़ियों में एक युवक को पीटने पहुंचे।
शनिवार शाम मारपीट के आरोपी कुल 6 गाड़ियों में एक युवक को पीटने पहुंचे।
लॉ कैंपस में आकर दहशत मचाने के इरादे से SUV ग्राउंड में घुमाते रहे।
लॉ कैंपस में आकर दहशत मचाने के इरादे से SUV ग्राउंड में घुमाते रहे।
वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ देर बाद एक स्कॉर्पियो कैंपस में फिर से आई।
वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ देर बाद एक स्कॉर्पियो कैंपस में फिर से आई।
युवती से हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार, ओल्ड कैंपस में शनिवार शाम को आरोपियों ने एक युवक को यूनिवर्सिटी कैंपस में बुलाकर उसके साथ मारपीट की थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कैंपस के गेट के बाहर रास्ते में गाड़ियां खड़ी कर आरोपियों की गाड़ियों को रुकवाया और युवती सहित 7 आरोपियों को पकड़ा। मारपीट का शिकार हुआ युवक का लड़की से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
मारपीट कर कपड़े फाड़े
इसके चलते लड़की का धर्म भाई अंकित कोहली नाराज चल रहा था। उसी ने शनिवार को धर्म बहन से फोन करवा कर उसे ओल्ड कैंपस के बाहर बुलाया। वहां पहुंचने पर उसके साथ पहले से मौजूद दोस्तों ने मारपीट शुरू कर दी। बाद में मारपीट का शिकार हुआ युवक ओल्ड कैंपस की तरफ भागा तो बदमाश करीब आधा दर्जन गाड़ियों से पीछा करते हुए आए और उसे पकड़ लिया। उसके बाद लॉ फैकल्टी के ग्राउंड में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इधर इस घटना को लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस के छात्र ने पुलिस को फोन का सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को रुकवाया।
