अधिकारी ने लगाया मौत को गले, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली । भारतीय विदेश सेवा अधिकारी (IFS) ने चाणक्यपुरी में बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी है ।
। शुरुआती जानकारी के अनुसार, भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी डिप्रेशन में था यह घटना राजधानी के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में हुई है, जहां की सिक्योरिटी काफी टाइट रहती है ।अधिकारी की पत्नी और बच्चे देहरादून में रहते हैं। उनका काफी दिनों से इलाज चल रहा था, वे परेशान रहते थे. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ।पुलिस का कहना है कि अधिकारी 6 महीने से ज्यादा वक्त से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था। सूत्रों का कहना है कि पारिवारिक विवाद की वजह से डिप्रेशन में थे। हालांकि, घटना स्थल से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक अधिकारी की उम्र 35 से 40 साल के बीच की बताई जा रही है । घटना के समय उनकी मां घर पर अकेली थीं ।उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं ।मृतक आईएफएस अधिकारी उत्तराखंड के रहने वाले थे.
