Home » अजमेर न्यूज़ » कोरी -कोली समाज जोड़ों यात्रा का शुभारंभ दिल्ली से –

कोरी -कोली समाज जोड़ों यात्रा का शुभारंभ दिल्ली से –

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

कोरी -कोली समाज जोड़ों यात्रा का शुभारंभ दिल्ली से –

दिल्ली 8 मार्च 25
सकल कोली समाज परिसंघ के राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी दिल्ली के पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कोरी -कोली समाज जोड़ों सन्देश यात्रा का शुभारंभ , दिल्ली की सघन बस्ती
महावर नगर कोटला मुबारिकपुर से किया गया।

इस सन्देश यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज को जागरूक करने का है जो दिल्ली होते हुए राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश एवं अन्य राज्यों में एकता का सन्देश गांव गांव कस्बा कस्बा शहर-शहर पहुंचायेंगी।

हमारा समाज अन्य समाजों की तुलना में आज भी सोया हुआ है।
बिना जागे विकास सम्भव नहीं, इसलिए मेरे समाज को जागना होगा।

इस यात्रा सन्देश पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. राकेश बामोरिया ने समाज के सामने सकल कोली समाज परिसंघ का गठन क्यों आवश्यक हुआ? पर विस्तृत प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी प्रोफेसर (डॉ.) बाबू लाल कोली ने समाज में जमीनी स्तर पर जाकर सकारात्मक प्रकार

से जाग्रत करने पर बल दिया।

महाराष्ट्र की महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती विनीता जी ने सच्चाई के रास्ते पर चल कर समाज को विकास की राह पर लाने हेतु बल दिया, क्यों कि हमारा समाज अन्य अनुसूचित जाति के समाज पिछे है।

फाइनेंस सोसायटी संचालक, समाज सेवी  चिरंजीलाल जी ने कोली समाज के उत्थान हेतु विचार रखे।
श्री कुंवर पाल जी, युवा विंग अध्यक्ष श्री गौरव, श्री रामजीलाल, नानक जी,एवं अन्य समाज के बुद्धिजीवीयो ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर महिला शक्ति का सम्मान , स्वागत किया गया। इस आयोजन पर सकल कोली समाज परिसंघ के राष्ट्रीय युवा विंग अध्यक्ष श्री विनोद गौतम ने कहा कि यह एक बेहद शानदार प्रयास रहेगा जिसके अंतर्गत पूरे भारत में फैले  कोली समाज को संगठित किया जाएगा, यह सत्य है कि देश के ही नहीं बल्कि दक्षिण एशिया में भी कोली समाज का निवास अफगानिस्तान, से लेकर बर्मा मलेशिया, बाली, जावा, सुमात्रा में भी है और किसी भी अन्य जाति समाज की तुलना में वर्तमान में कोली समाज बहुसंख्यक तादाद में इस दुनिया में निवास करता है लेकिन संगठित नहीं होने और जानकारी के अभाव में वह अपनी ही जड़ों से दूर हो चुका है ऐसे में भाई नारायण कोहली जी का यह प्रयास बेहद शानदार रहेगा और राष्ट्रीय युवा विंग पूरे देश में नारायण जी को यथासंभव सहयोग प्रदान करने का प्रयास करेगा।

समाज द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. राकेश बामोरिया ने ईमानदारी से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री नारायण कोली प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली ने किया।

प्रोफेसर (डॉ) बाबू लाल कोली
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Leave a Comment

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

अब नजर आने लगे हैं भजन लाल एक परिपक्व मुख्यमंत्री,

उड़ता तीर प्रदीप लोढ़ा की कलम से सोना खरा होने लगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15 माह पूर्व अपना पदभार संभाला तब उन्हें अनुभव नहीं

विश्वेश्वर महादेव मदिर में फागोत्सव आयोजित

विश्वेश्वर महादेव मदिर में फागोत्सव आयोजितजोधपुर, 09 मार्च। होली पर्व के नजदीक आते ही शहर के विभिन्न मंदिरों में होरिया व फागोत्सव का आयोजन किया