अमेरिका ने चीन पर लगाया 104% टैरिफ क्या भारत पर होगा इसका कोई असर
अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध का भारत पर क्या असर हो सकता है? इससे पूरी दुनिया किस तरह प्रभावित हो सकती है? खुद अमेरिका पर कैसे इन टैरिफ का असर होने की संभावना है? आइये जानते हैं
अमेरिका-चीन के व्यापार युद्ध का भारत पर असर। – फोटो : अमर उज
डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध तेजी पकड़ चुका है। अपने पहले कार्यकाल (2016-20) में चीन पर 20 फीसदी टैरिफ का एलान करने वाले ट्रंप ने इस बार सत्ता में आने के बाद 2 अप्रैल को ड्रैगन पर फिर 34 फीसदी आयात शुल्क लगाने का एलान कर दिया। इस तरह से अमेरिका की तरफ से चीन पर कुल 54 फीसदी जवाबी टैरिफ लगाया जा चुका है। जवाब में जब चीन ने अमेरिका के खिलाफ भी पलटवार करते हुए समान आयात शुल्क लगाया तो ट्रंप ने चीन से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया। यानी अब अमेरिका की तरफ से चीन पर कुल 104 फीसदी टैरिफ लगाया जा रहा है
