समय-समय की बात है..! जिनसे कभी चंबल के डकैत भी खौफ खाते थे उस पूर्व डीजीपी को नौकर ने पीटा
समय सशक्त को अशक्त और अशक्त को सशक्त बनाने में देर नहीं करता… इसलिए ”समय” को ही ”सबसे बलवान” कहा जाता है… ऐसा ही एक और उदाहरण भोपाल से सामने आया है… खबरों के मुताबिक, प्रदेश के पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी रहे एचएम जोशी को उनके नौकर ने ही पीट दिया… श्री जोशी 1948 बैच के आईपीएस 1980 में डीजीपी रह चुके हैं… खास बात यह है कि प्रदेश में उनकी यह नियुक्ति देश की आजादी के बाद पहली बार इस पद पर हुई थी… एक समय था जब डीजीपी रहे जोशी ने करीब 400 से ज्यादा डकैतों को सरेंडर करवाया था और इनके नाम से ही डकैत खौफ खाते थे… उक्त पूर्व डीजीपी जब भोपाल के हबीबगंज थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे और उन्होंने जब बताया कि मुझे मेरे नौकर ने पीटा है, तो पुलिस भी हतप्रभ रह गई… उन्होंने अपने शिकायती आवेदन में कहा कि मैं 99 वर्ष का हो चुका हूं, पुलिस विभाग से डीजीपी के पद पर रिटायर हूं तथा अब चलने-फिरने में भी असर्थ हूं… मैंने एक एजेंसी के जरिए केयर टेकर रखा है… उसने मेरा गला दबाया और बोला कि जितने भी पैसे रखे हुए हो मेरे हवाले कर दो… बता दें कि श्री जोशी फिलहाल भोपाल की पॉश कॉलोनी अरेरा कॉलोनी में निवासरत हैं और इनके बेटे अरविन्द जोशी तथा बहू दोनों आईएएस थे, लेकिन भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोनों को बर्खास्त कर दिया गया था… यह भी हैरत की बात है कि इसके कुछ साल बाद ही कैंसर से लड़ते हुए श्री जोशी के पुत्र अरविन्द की मौत हो गई और उसके बाद उनकी बहू टीनू जोशी का भी कोई अता-पता नहीं..!
