KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण।

सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण।

Spread the love

सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण।

भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत सैंट्रल एकेडमी स्कूल, प्रगति नगर, कोटडा, अजमेर में एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेशिक परिवहन अधिकारी डाक्टर विरेन्द्र सिंह राठौड़ रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम संयोजक अनुपम गोयल ने बताया कि 32 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा ने सैंट्रल एकेडमी स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं में दो ग्रुप बनाये गये है । कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अभिराज, द्वितीय याना, तृतीय सात्विक सोनी रहे । वरिष्ठ वर्ग में प्रथम याशिता कौशिक, द्वितीय तेजस कुमावत, तृतीय हर्शित बिश्नोई रहे ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेशिक परिवहन अधिकारी डाक्टर विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश में प्रतिवर्ष लाखों लोग सड़क हादसे से किसी न किसी प्रकार प्रभावित होते हैं यह सब लोगों कि लापरवाही के कारण होता है प्रत्येक व्यक्ति को सड़क का उपयोग करते समय परिवहन विभाग द्वारा बनाते गये नियम का पालन करना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी हेतु प्रतियोगिताएं आयोजित कराने हेतु सुझाव दिया।

शाखा सचिव अशोक टांक ने सड़क सुरक्षा से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता अजमेर शहर के सभी विद्यालय में फरवरी माह में आयोजित कराने की जानकारी दी। प्रत्येक विद्यार्थी को यदि नियमों कि जानकारी होगी तो हादसों में काफी कमी होगी।

सैंट्रल एकेडमी स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह राजपूत ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में अशोक टांक, अनुपम गोयल, आलोक मिश्रा, रमेश चन्द सैन, ब्रिजेश माथुर, पंकज गर्ग, कमलेश जैन आदि सदस्यों की सहभागिता रही।

Skip to content