Home » अजमेर न्यूज़ » बाबा रामदेव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ‘शरबत जिहाद’ टिप्पणी को लेकर शिकायत, दिग्विजय सिंह की FIR दर्ज करने की मांग

बाबा रामदेव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ‘शरबत जिहाद’ टिप्पणी को लेकर शिकायत, दिग्विजय सिंह की FIR दर्ज करने की मांग

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बाबा रामदेव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ‘शरबत जिहाद’ टिप्पणी को लेकर शिकायत, दिग्विजय सिंह की FIR दर्ज करने की मांग
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में उन्होंने योग गुरु रामदेव के खिलाफ कथित तौर पर ‘शरबत जिहाद’ पर अपनी टिप्पणी के जरिए धार्मिक नफरत फैलाने के आरोप में FIR दर्ज करने की मांग की है.
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य सिंह ने भोपाल के टीटी नगर पुलिस स्टेशन का रुख किया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(ए) और 299 के साथ-साथ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया.
‘बिक्री बढ़ाने के लिए बनाया वीडियो’
कांग्रेस नेता ने कथित तौर पर रामदेव द्वारा अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो की ओर इशारा किया, जिसके बारे में उनका दावा है कि यह धार्मिक भावनाओं को भड़काने और पतंजलि आयुर्वेद प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए बनाया गया था.
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रश्मि अग्रवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है और एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अग्रवाल के हवाले से कहा, “हम शिकायत की जांच कर रहे हैं और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.”
बाबा रामदेव ने क्या कहा?
योग गुरू बाबा रामदेव ने हाल ही में एक वीडियो में दावा किया था कि बाजार में मशहूर शरबत बेचने वाली कंपनी अपने मुनाफे से मस्जिदें और मदरसे बनवा रही है. इस दौरान उन्होंने लोगों को पतंजलि का गुलाब शरबत खरीदने की भी अपील की . बाबा रामदेव के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई.

119 साल पुरानी है रूह अफजा
रूह अफजा की शुरुआत भारत की आजादी से पहले उस समय हुई थी, जब 1907 में यूनानी हर्बल चिकित्सा और हमदर्द दवाखाना के संस्थापक हकीम हाफिज अब्दुल मजीद ने इस शरबत को इजाद किया था. जानकारी के मुताबिक उन दिनों गर्मी के मौसम में लोग डिहाईड्रेशन, हीट स्ट्रोक जैसी बीमारियों को खूब शिकार होते हैं. ऐसे में हकीम अब्दुल मजीद ने फलों, जड़ी-बूटियों और फूलों के अर्क से रूह अफजा बनाई. न सिर्फ रूह अफ्जा का स्वाद लोगों के दिल ओ दिमाग पर छा गया बल्कि यह भारत का सबसे ज्यादा पिया जाने वाला शरबत बन गया.
हमदर्द और पतंजलि का कारोबार
रूह अफजा बनाने वाली हमदर्द लेबोरेट्रीज न सिर्फ शरबत के लिए नहीं जानी जाती है, बल्कि कंपनी सिंकारा, रोगन बाबाद शिरीन, साफी, जोशीना और स्वालीन जैसे प्रोडक्ट्स भी बनाती है. रिपोर्ट्सके मुताबिक 2016 में रूह अफजा ने करीब 600 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं, 2018 में हमदर्द लेबोरेट्रीज ने अपने 1000 करोड़ की सेल करने का लक्ष्य रखा था. दूसरी ओर बाबा रामदेव की पतंजलि के प्रोडक्ट भारत के घर-घर तक पहुंच चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पतंजलि ने 2023-24 में कुल 9,335 करोड़ का कारोबार किया था.

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Leave a Comment

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

कल से BRTS कॉरिडोर हटाने की होगी शुरूआत

जयपुर-राजधानी स्थित BRTS कॉरिडोर को लेकर बड़ी खबरकल से BRTS कॉरिडोर हटाने की होगी शुरूआतसबसे पहले सीकर रोड से की जाएगी कॉरिडोर हटाने की शुरूआतजेडीए

प्रेमिका के बुलावे पर उसके घर गया था युवक, गर्लफ्रेंड ने काट दिया प्राइवेट पार्ट..

प्रेमिका के बुलावे पर उसके घर गया था युवक, गर्लफ्रेंड ने काट दिया प्राइवेट पार्ट.. UP के गोरखपुर मे रात के अँधेरे मे गर्लफ्रेंड से

2 जून से 29 जून 2025 तक रहेगा राजस्थान हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश

2 जून से 29 जून 2025 तक रहेगा राजस्थान हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाशग्रीष्मकालीन अवकाश में भी होगी आवश्यक प्रकरणों की सुनवाईहाईकोर्ट मुख्यपीठ जोधपुर सहित जयपुर