Home » अजमेर न्यूज़ » फिल्मी अंदाज़ में लूट, बदमाशों ने 4 किलो चांदी व 30 तोला सोना लूटा

फिल्मी अंदाज़ में लूट, बदमाशों ने 4 किलो चांदी व 30 तोला सोना लूटा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जयपुर: नागौर स्वर्ण व्यापारी से फिल्मी अंदाज़ में लूट, बदमाशों ने 4 किलो चांदी व 30 तोला सोना लूटा

जयपुर: डीडवाना शहर की लालजी की बावड़ी मोहल्ले में रहने वाले एक स्वर्ण व्यापारी के साथ 5 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना शनिवार शाम साढ़े सात बजे की है, जब लोकेश सोनी पुत्र मनोज सोनी (26 वर्ष) हमेशा की तरह अपनी दुकान से सोने-चांदी के आभूषणों का बैग लेकर घर आ रहा था। इस दौरान 2 मोटरसाइकिल पर सवार 5 बदमाशों ने युवक पर हमला कर लूट की वारदात की।

वारदात को अंजाम देने से पहले हुई थी रेकी:

सूचना मिलने पर थानाप्रभारी राजेन्द्रसिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए, सीसी टीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पूरे मामले में जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले युवक की रेकी की थी। घर के नजदीक वारदात को पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया है।

3 मिनट में वारदात को अंजाम:

पुलिस के अनुसार शाम 7.39 बजे पीड़ित अपनी दुकान से रवाना हुआ था। इसके 2-3 मिनट बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया।

स्कूटी पर रखा बैग छीनकर भाग गए बदमाश – पीड़ित लोकेश सोनी:

पीड़ित लोकेश सोनी ने बताया कि मैं हमेशा की तरह दुकान बन्द करके मोहल्ले में पहुंचा, अपने घर से थोड़ी दूर था कि एक मोटरसाइकल तेज गति से मेरे पास आई। मैंने अपनी स्कूटी सड़क के एक तरफ की। इतने में दूसरी मोटरसाइकिल आई। कुछ समझ आता इससे पहले बदमाशों ने लोहे की राड से मुझ पर हमला कर दिया, दो वार मुझ पर किए, खुद को बचाने में लगा, इतने में स्कूटी पर रखा बैग छीनकर बदमाश भाग गए। मैं चिल्लाया, घरवाले व लोग आए तब तक बदमाश भाग चुके थे।

जल्द खुलासे के प्रयास – थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह:

थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शाम 7.40 बजे के आस-पास की घटना है। पीड़ित के अनुसार बदमाश चार भी हो सकते है 5 भी। वारदात में 3 से 4 किलो चांदी व लगभग 30 तोला सोना जाना बताया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है, जल्द खुलासे के प्रयास है।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

सूरत के व्यापारी का उदयपुर में किडनैप:धमकी देकर पत्नी से 20 लाख मांगे, बाड़मेर लेकर गए; पुलिस ने 18 घंटे में किडनैपर्स से छुड़वाया

सूरत के व्यापारी का उदयपुर में किडनैप:धमकी देकर पत्नी से 20 लाख मांगे, बाड़मेर लेकर गए; पुलिस ने 18 घंटे में किडनैपर्स से छुड़वाया उदयपुर

नगर निगम के नवीन भवन का हुआ लोकार्पण,,अजमेर में बनेगा छोटा बीसलपुर जैसा जल स्रोत सुरेश रावत

नगर निगम के नवीन भवन का हुआ लोकार्पणस्वस्थ, सुरक्षित और विकसित बनेगा अजमेर – श्री खर्राजनप्रतिनिधि उतरें जन भावना पर खरे – श्री देवनानीराजनीति से

गुजरात समाचार के मालिक को कुछ ही घंटों में मिली जमानत, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया था अरेस्ट

गुजरात समाचार के मालिक को कुछ ही घंटों में मिली जमानत, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया था अरेस्ट 73 वर्षीय बहुबली शाह के

सैमसंग शोरूम से 41 लाख के मोबाइल चोरी चद्दर की आड़ कर शटर खींचकर किया ऊंचा, अंदर घुसे साथी ने अलार्म सिस्टम किया बंद

जयपुर में सैमसंग शोरूम से 41 लाख के मोबाइल चोरी चद्दर की आड़ कर शटर खींचकर किया ऊंचा, अंदर घुसे साथी ने अलार्म सिस्टम किया