KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » भगवान महावीर के दिव्य संदेशों के साथ निकली शोभायात्रा मकराना श्री सकल जैन समाज के

भगवान महावीर के दिव्य संदेशों के साथ निकली शोभायात्रा मकराना श्री सकल जैन समाज के

Spread the love

भगवान महावीर के दिव्य संदेशों के साथ निकली शोभायात्रा
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। श्री सकल जैन समाज के तत्वावधान में महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जैन समाज की ओर से भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई को सुबह 9 बजे श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से रवाना होकर मीना बाजार, सदर बाजार, सब्जी मण्डी, चारभुजा रोड़, जयशिव चौक, रेल्वे स्टेशन होते हुए वापस आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। इस दौरान शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की गई और प्रसाद वितरित किया गया। शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग टोलियों विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियों के साथ भगवान महावीर के दिव्य संदेशों का बखान किया।
इस अवसर पर वसुंधरा नगर के श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर सदर बाजार के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर आनंद नगर के जैन मंदिर ग्राम के दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर का अभिषेक पूजा अर्चना के अनेक कार्यक्रम हुए इसके बाद शिव कॉलोनी स्थित महावीर भवन और तुलसी भवन में जयंती का विशेष कार्यक्रम हुआ। जिसमें अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं को उपहार भेंट किए गए इस दौरान जैन संघ अध्यक्ष कमल पहाड़िया ने जैन धर्मावलंबियों को जैन सिद्धांतों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान वसुंधरा नगर विकास समिति अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, कमल पहाड़िया, डॉक्टर प्रमोद कुमार जैन, सुबोध जैन, प्रेम जैन, सुनील कुमार पहाड़िया, नितेश कुमार जैन, एडवोकेट राजेश पारख, रिकब भंडारी, ललित जैन, एडवोकेट अनिल कुमार जैन, हरेन्द्र चौधरी, पवन जैन, नवीन जैन, विमल कुमार पहाड़िया, अभिषेक जैन, गिरीश जैन, राहुल जैन, सूरज कुमार जैन, हेमन्त पहाड़िया, प्रमोद पहाड़िया, योगेश पहाड़िया, सुबोध जैन, विनीत जैन, सरिता पहाड़िया, सुशीला गोधा, उषा पहाड़िया, सुनीता जयसवाल, अलका गंगवाल सहित अनेक मौजूद थे।

Skip to content