सफाई कर्मचारी भर्ती में आरक्षण वर्गीकरण को समाप्त करते हुए शुद्ध बाल्मिकी समाज से भर्ती करने की पुरजोर मांग को लेकर वाल्मिकी समाज ने लोकसभा अध्यक्ष एवम विधायक को सौंपा ज्ञापन
मांगो को लेकर जल्द करेंगे मुख्य्मंत्री से वार्ता
राज्य में होने जा रही सफाई कर्मचारी भर्ती आरक्षण वर्गीकरण से होने जा रही है।
बाल्मिकी समाज के युवा नेता दिनेश सरसिया ने बताया कि इसे लेकर समाज के नेता चंद्रभान अरविन्द की पहल पर वाल्मिकी समाज कोटा द्वारा लम्बे समय से विरोध करते हुए सौ प्रतिशत मेहतर, बाल्मिकी समाज से भर्ती करने की मांग की जा रही है।
इसी कड़ी में आज श्री चंद्रभान अरविन्द की पहल पर बाल्मिकी समाज के प्रबुद्धजनों ने कोटा बूंदी सांसद, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी से मुलाकात करते हुए समाज की मांगो पर मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से समय लेकर वार्ता करवाने की मांग करी।
पूर्व पार्षद श्री मदन गोपाल झांझोट जी,हरीश घोष जी, रामभाजन माली जी सहित पूरे प्रतिनिधि मंडल ने समाज की विभिन मांगो को पुरजोर तरीके से रखते हुए मुख्य्मंत्री से वार्ता करवाने की मांग करी। इस पर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी ने कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा को मामले से अवगत करवाने एवम उन्हें साथ लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही।
तत्पश्चात वाल्मीकी समाज का प्रतिनिधि मंडल कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा जी से मिला ओर उन्हें भर्ती में होने जा रहे आरक्षण वर्गीकरण आदि के विषय में विस्तार से बताया। विधायक महोदय ने जल्द मुख्य्मंत्री से समय लेकर इस विषय में समाज की वार्ता करवाने की बात कही।
इस दोरान प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से चंद्रभान अरविन्द जी, पूर्व पार्षद मदन गोपाल झांझोट जी,इंजीनियर सुनिल पंवार जी,हरीश घोष जी, रामभजन माली जी, दिनेश सरसिया जी,सत्यनारायण सिंगोर जी, जगदीष डांगी जी,गोविन्द खजोतिया जी,राजनारायण माचाल जी,रामलाल नरवाला जी, सुरेश पंवार जी,मुन्ना पंवार जी,सुरेंद्र पंवार जी, राजू चंडालिया जी, राजू चरांवडीया जी सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इंजीनियर सुनिल पंवार ने बताया कि इसे लेकर एक दिन पूर्व समाज की बैठक श्री चंद्रभान अरविन्द जी की पहल पर वाल्मिकी भवन, सुरजपोल गेट,साबरमती में आयोजित की गई थी जिसमे समाज के
सैकड़ों की संख्या में सभी राजनैतिक नेताओं एवं धार्मिक सघंठनो व सामाजिक सघंठनो तथा सभी ट्रेड यूनियनो के भाइयों ने बडे उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया ।
बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद हेमचंद पवांर ने की , इसमें प्रमुख रुप से पूर्व पार्षद मदन गोपाल झाझोट,समाज के नेता दुलीचन्द सिगोर, हरीश घोष, रामभजन माली,गोविंद खजोतिया, अशोक माचल, जगदीश डागी, सीताराम बारवासिया, शकंर झाझोट, अजय झाँझोट,राजनारायण माचल, मुन्ना पवार, सुरेश पवार, राजु पवार,पूर्व सरपंच दीनदयाल नरवाला, सत्यनारायण सिगोर, रामलाल नरवाला, सुरेश मालिया, गिर्राज जी अरविंद, सतीश संगत,सुरेंद्र पवार, प्रवीण माचल,राकेश नरवाल,ओम संगत,महावीर धुलिया, महेंद्र हरी,हेमराज मीना तथा समाज के प्रमुख संतों में गुरु गादी पति बिरधीचदं भूषण साहब, संत रामदयाल उस्ताद जी, संत मुकेश तेजी, संत लोकेश गोड आदि ने भाग लिया सभी ने अपने जोशीले भाषणों में सफाई कर्मचारी भर्ती में आरक्षण वर्गीकरण बंद करने की मांग करते हुए सरकार को चेतावनी दी थी कि आरक्षण वर्गीकरण बंद नहीं किया तो समाज उग्र आन्दोलन करेगा ।
बैठक में उपस्थित समाज के सभी भाईयों ने हाथ खड़े करके आन्दोलन करने की सहमति व्यक्त करते हुए कोटा बूंदी सांसद श्री ओम बिरला जी से मुलाकात कर अपनी बात पुरजोर तरीके से रखने की बात कही थी।
More Stories
नरेश मीणा की हार ने कांग्रेस को चौंकाया, जानें थप्पड़बाज नेता का अब कैसा रहेगा भविष्य?
कॉलेज स्टूडेंट्स के पास मिली 2 करोड़ की ड्रग्स:पढ़ाई की आड़ में कर रहे थे नशे का कारोबार; 11 फर्जी नंबर प्लेट मिली
X पर किरोड़ी लाल मीणा की भावुक पोस्ट गेरो में कहां दम था, हमें तो सदा ही अपनो ने मारा..