KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सामाजिक समरसता एवं समानता बाबा साहब की देन –राठौड़

सामाजिक समरसता एवं समानता बाबा साहब की देन –राठौड़

Spread the love

सामाजिक समरसता एवं समानता बाबा साहब की देन –राठौड़

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि देश में सामाजिक समरसता एवं समानता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की देन है!

निगम अध्यक्ष राठौड़ आज अंबेडकर सर्किल पर डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर समस्त अनुसूचित जाति एवं जनजाति सामाजिक संस्था एवं कर्मचारी संस्थाओं द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे ! उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब के सविधान के कारण ही आज देश सुरक्षित है और देश में विभाजन कारी ताकतों के मंसूबे कामयाब नहीं हो रहे हैं !

उन्होंने कहा कि आजीवन दलित पिछड़ों के लिए संघर्षरत रहे बाबासाहेब ने देश को लिखित में संविधान दिया जिस कारण सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा कायम है!

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बाबासाहेब के नेक बनो शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो के सिद्धान्त पर चलने का आह्वान किया !

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एडवोकेट जसराज जयपाल ने कहा कि बाबा साहब केवल दलितों एवं गरीबों के ही नहीं ,हर वर्ग समाज और आमजन के मसीहा थें! उन्होंने कभी भी जाति धर्म वर्ग संप्रदाय में भेद एवं उच्च नीच की बात नहीं की!

समारोह को संबोधित करते हुए अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी ने कहा कि बाबा साहब के संविधान के कारण ही आज भारत में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एवं सभी धर्मों का गुलिस्ता है और सभी को समान अधिकार दिए गए हैं !

समारोह में पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने बाबा साहब के सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा तथा संविधान में किए गए समानता के प्रावधान की सराहना की!

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजकुमार जयपाल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर दुपट्टा बनाकर अभिनंदन किया! निगम अध्यक्ष राठौड़ ने अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की! समारोह में पूर्व मेयर कमल बाकोलिया सौरभ बजाड शिव कुमार बंसल नोरत गुर्जर नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली देशराज मेहरा आदि ने विचार व्यक्त किए ! समारोह में डॉ. अम्बेडकर क्लब,अखिल भारतीय मेघवाल महासभा, पुष्कर रैगरान चारो बारी, डिग्गी बाजार, अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण समिति, मा. शि. बोर्ड , अखिल भारतीय रैगर पंचायत समिति, पुष्कर, अखिल भारतीय बैरवा महासभा ब्रांच ,ऑल इण्डिया अनुसूचित जाति / जनजाति रेल्वे एम्पलोयज, अनुसूचित जाति / जनजाति नर्सिंग जेएलएन, अखिल भारतीय खटिक महासमा, पुष्कर , अखिल भारतीय युवा कोली समाज, अखिल भारतीय धोबी समाज, अखिल राजस्थान मजदूर कांग्रेस, वालमिकी विकास समिति, कंजर विकास समिति, अजमेर जटिया पंचायत संस्थान, राजस्थान बिल्डिंग मजदूर यूनियन, जीनगर पंचायत संस्थान, सुन्दर नगर विकास समिति, अखिल राजस्थान मजदूर सफाई काग्रेस, अखिल राजस्थान रैगरान विकास समिति, गंज, युवा शक्ति विकास समिति, नागफणी, जाटव महासभा, गंज, . अखिल भारतीय नायक महासमा, अखिल धानका महासभा, अखिल राजस्थान अनू. जाति/जनजाति / ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ, अनुसूचित जाति / जनजाति जेएलएन मेडिकल कॉलेज मेडिकोज, राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर, अनुसूचित जाति / जनजाति वेलफेयर एलआईसी,आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया!

समारोह में जीवनराम मेघवंशी रामअवतार काला अजय कृष्ण तेनगौर एडवोकेट सम्राट विश्राम चौधरी सरवन लाल नांद भंवरलाल देव का नंदराम भंवर लाल मेघवंशी सूरजकुंड एडवोकेट शंकर लाल मेघवंशी क्षेत्रीय वन अधिकारी देशराज मेघवाल भंवरलाल हटीला मुहामी कुंदन मल खंडेला रामदीन खींची रतन कोमल बड़लिया महेंद्र खींची मुन्नालाल अमरचंद खींची सराधना हरदेव बाबा नाथूलाल पुजारी सरपंच कुलदीप मेघवंशी जुगराज चेतन स्वरूप नेमीचंद बामणिया कुशाल कोमल सूरजमल गोरा मंगल चंद भावना मेघवंशी राजेंद्र मेघवंशी डाँ चेतराम रायपुरिया पार्षद लक्ष्मी बुंदेल आशा राणा स्नेह लता अग्रवाल अब्दुल फरहान गंगाशरण जाटव मनोज बेरवा कमल बेरवा मान सिंह रावत राजेंद्र सिंह रावत सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे!

Skip to content