KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती का भव्य आयोजन

14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती का भव्य आयोजन

Spread the love


बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर साहब की जयंती पूरे देश के साथ ही अजमेर में भी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। डॉ. अम्बेडकर क्लब, अजाक जिला ईकाई अजमेर व डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में डॉ अम्बेडकर सर्किल के सम्मुख संगीतमय समारोह ने सभी का मन मोह लिया। पूरा पंडाल, आसपास के तमाम क्षेत्रों में जय भीम का उद्घोष गुंजायमान था। आज अनुयायियों को डॉ. अम्बेडकर सर्किल पर बाबासाहेब की प्रतिमा को माला पहनाने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस महापर्व पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हलवा, पूड़ी, छोले, मिल्करोज, चावल, कचोरी, पेयजल, आइसक्रीम इत्यादि की दिल खोलकर व्यवस्था की जिसके लिये सभी कोटि-कोटि धन्यवाद के पात्र हैं। डॉ अम्बेडकर क्लब अजमेर द्वारा बाबा साहेब की जीवनी पर आधारित कैलेंडर (1अप्रेल 2023-31मार्च 2024) की करीब 2000 प्रतियों का निःशुल्क वितरण किया जिसे पाने के लिए आगंतुकों में भारी उत्साह दिखाई दिया। तमाम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी डॉ अम्बेडकर सर्किल पर आकर बाबासाहेब को नमन किया। पूर्व विधायक श्रीयुत्त श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व मेयर श्री कमल बाकोलिया, युवा नेता श्री सौरभ बजाड़ और डॉ अम्बेडकर क्लब के संरक्षक सम्माननीय डॉ. चेतराम रायपुरिया का सम्मान किया गया। महिलाओं की भागीदारी इस बार आश्चर्यजनक रूप में अधिक थी जो बाबासाहेब के प्रति उनकी जागरूकता का द्योतक है। माताएं, बहनों और बेटियों ने बाबासाहेब की जयंती की खुशी में संगीतमय गीतों पर नृत्य कर बाबासाहेब को नमन किया।

You may have missed

Skip to content