KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » :सरकारी नौकरी नहीं मिली तो खुद को आग लगाई; कॉम्पिटिशन एग्जाम में पास नहीं होने से तनाव में था

:सरकारी नौकरी नहीं मिली तो खुद को आग लगाई; कॉम्पिटिशन एग्जाम में पास नहीं होने से तनाव में था

Spread the love

जिंदा जला युवक, मौत:सरकारी नौकरी नहीं मिली तो खुद को आग लगाई; कॉम्पिटिशन एग्जाम में पास नहीं होने से तनाव में था

डूंगरपुर

सरकारी नौकरी नहीं मिली तो युवक ने सुसाइड कर लिया। उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाला और खुद को आग लगा ली। वह 60 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया था उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। काफी समय से वह कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। बार-बार परीक्षा में असफल रहने के कारण तनाव में रहता था। मामला डूंगरपुर का है।

प्रतियोगी परीक्षाओं में हो जाता था फेल

दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत सिंह चौहान ने बताया कि नौखना निवासी कचरा रोत (73) पुत्र नानजी रोत ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा किशनलाल रोत (30) ने 2014 में बीएड किया था। टीचर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह पिछले दिनों जयपुर और उदयपुर एग्जाम देने गया था, लेकिन पास नहीं हुआ था। इसके चलते किशनलाल तनाव में था। वह शनिवार सुबह 6 बजे अपने घर से निकला था। गांव से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बटीकड़ा पहुंचा। दोपहर करीब तीन बजे उसने बटीकड़ा गांव में ही खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। वह 60 प्रतिशत तक झुलस गया था। उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गंभीर हालत में झुलसे किशनलाल को लोगों ने डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया था। इसके बाद परिजनों को सूचना दी थी। इलाज के दौरान किशनलाल की शनिवार देर रात को मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना दोवड़ा थाना पुलिस को दी। किशनलाल का बड़ा भाई गुजरात में मजदूरी करता है। पिता खेती करते हैं। उसकी दो छोटी बहनें हैं।

Skip to content