KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 20 अप्रैल को होने वाली संभाग बैठक की व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप

20 अप्रैल को होने वाली संभाग बैठक की व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप

Spread the love

20 अप्रैल को होने वाली संभाग बैठक की व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप

आज दिनांक 18 अप्रैल 2023 को 20 अप्रैल 23 को भारतीय जनता पार्टी अजमेर संभाग की होनी वाली बैठक जो कि आरटीओ के पास स्थित पैराडीजो होटल में आयोजित की जानी है की व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश द्वारा भाजपा शहर जिला अजमेर को जिम्मेदारी दी गई है व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हो इसकी चिंता करते हुए भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने व्यवस्था मे लगने वाले कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आज पैराडीजो रिसोर्ट मे ली,जिसमे स्थान की स्वच्छता,रंगोली,मंच, झण्डे,सूचना,भोजन, अल्पहार,सजावट,पंजीयन, यातायात,सहित सभी की व्यस्थाओ की अंतिम रूप रेखा तय की गई
अजमेर संभाग की बैठक को किस प्रकार प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ बनाया जा सकता है इसको लेकर सभी से सुझाव लिए गए बैठक में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि अजमेर संभाग की इस बैठक की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है और प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सीपी जोशी का ऑफिशियल प्रवास भी 20 तारीख को ही अजमेर शहर में होना है ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी और अधिक हो जाती है जोश के साथ साथ व्यवस्था भी उचित रहे उसको लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई है
सोनी ने बताया कि संभाग बैठक मे प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, संगठन महामंत्री चन्द्र शेखर,प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, संभाग प्रभारी प्रसन्न चन्द मेहता,सहित अजमेर संभाग के सभी प्रदेश पदाधिकारी, संभाग मे आने वाले सभी जिलों के अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे,जिसे लेकर सभी ने तैयारिया पूर्ण कर ली है,अजमेर प्रवेश से बैठक स्थान तक भव्य स्वागत की तैयारिया की गई है, पूरे अजमेर मे होर्डिंग व योजनाओं के बैनर लगे है
उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि कैडर बेस बैठक होने के कारण अपक्षित जन ही बैठक का हिस्सा रहेंगे,बैठक मे हम सभी को शानदार मेजबानी कर प्रदेश को अजमेर को सकारात्मक संगठन रचना का हम संदेश देवे
बैठक में संभाग बैठक संयोजक पूर्व ज़िला अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा , अरविंद यादव , संपत साँखला आदि aउपस्थित रहे

Skip to content