KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » पक्षी विविधता से कराया अवगत, देखें 46 प्रजाति के विभिन्न पक्षी

पक्षी विविधता से कराया अवगत, देखें 46 प्रजाति के विभिन्न पक्षी

Spread the love

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर

पक्षी विविधता से कराया अवगत, देखें 46 प्रजाति के विभिन्न पक्षी

अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में वन विभाग अजमेर तथा राजस्थान जैव विविधता बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बर्डिंग आधारित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को पक्षी दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसके तहत आनासागर झील के किनारे बांडी नदी के तट से व फूड कोर्ट आनासागर से आमजन को पक्षी विविधता की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रजाति के 46 पक्षियों को देखा गया। इन पक्षियों के बारे में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में अतिथि शिक्षक डॉ विवेक शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी । इन प्रजातियों को देखकर पक्षी विशेषज्ञों व आमजन में उत्साह का भाव व्याप्त था। पक्षी दर्शन कार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय के सालिम अली सभागार में पक्षी विविधता आधारित तकनीकी सत्रो का आयोजन किया गया।कार्यशाला के तकनीकी सत्रों में प्रो प्रवीण माथुर पूर्व विभागाध्यक्ष, पर्यावरण विज्ञान विभाग ने पक्षियों से अवलोकन में बरती जाने वाली सावधानियों तथा पक्षियों द्वारा बनाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के घोसलो तथा उनके द्वारा किए जा सकने वाले पैतृक रक्षणों की जानकारी प्रतिभागियों के साथ साझा की ।अन्य तकनीकी सत्रों में डॉ विवेक शर्मा ने पक्षियों के चौच, पंजों के अनुकूलनो तथा पक्षियों के प्रवास की विस्तृत जानकारी से कार्यशाला के प्रतिभागियों को रूबरू कराया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण विज्ञान विभाग के सालिम अली सभागार में उपस्थित पक्षियों की फोटोग्राफ प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा पक्षियों को पहचानते हुए उनकी विभिन्न बारीकियों का अध्ययन किया। कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य वन संरक्षक अजमेर विजय एन, ने कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के साथ मिलकर जानकारी साझा करने तथा प्रेक्षण तथा जानकारी एकत्रित करने का आह्वान किया । कार्यक्रम में संबोधन देते हुए उप वन संरक्षक सुनील छिद्रि ने पक्षी दर्शन से संबंधित जानकारी साझा की। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ विवेक शर्मा ने किया । कार्यक्रम में डॉ आबिद अली, डॉ शुभ्रा सिंह, डॉ सुषमिता चौधरी तथा रौनक चौधरी भी उपस्थित रहे।

Skip to content