KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज, एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई

अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज, एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई

Spread the love

अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज, एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना में ईद उल फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के ईदगाह मैदान सहित मस्जिदों में ईद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान ईदगाह मैदान में यूपी के संभल से आए मौलाना कारी मुस्तफा हसन ने सुबह 7 बजे ईद की नमाज अदा कराई। इसी प्रकार शहर की मस्जिदों में सुबह साढ़े सात बजे ईद की नमाज अदा हुई। ईदगाह मैदान में ईद की नमाज से पूर्व मौलाना ने तकरीर पेश करते हुए कहा कि ईद का पर्व अमन-चैन भाईचारे का पैगाम देता है। इस दिन सभी लोग मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद पेश करते हैं और बिछड़े हुए भी एक दूसरे से अल्लाह की रजा के लिए आपस में मिल लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने इंसानियत का जो काम किया है उसे हमें आम नागरिकों तक पहुंचाना होगा। इसके बाद उन्होंने सामूहिक रूप से नमाज अदा करवाई और अल्लाह की बारगाह में मुल्क की तरक्की अमन व भाईचारे के लिए दुआएं की। वही ईदगाह मैदान में स्थित सामूहिक हॉल में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन संस्था के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद पेश की। इस मौके पर राजस्थान सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री अब्दुल अजीज गैसावत, मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा, अंजुमन सदर हाजी नवाब अली रांदड़, नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, कांग्रेसी नेता इरफान अली चौधरी, मकराना पुलिस थाना अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रविराज सिंह, दिलीपसिंह चौहान, शकील अहमद चनाफरोश, नागौर जिला हज कमेटी संयोजक हाजी मोइनुद्दीन अशरफी, हारून रशीद चौधरी, नगर परिषद उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, एडवोकेट भंवराराम डूडी, ठाकुर मोहनसिंह चौहान, अब्दुल गफूर चौहान, अल मदद विकास सेवा समिति अध्यक्ष मुगय्यर आलम गैसावत, खुर्शीद अहमद सिसोदिया सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Skip to content