KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » कुक की बहनों की शादी में पुलिसवाले बने मामा:दुल्हनों को ओढ़ाई चूंदड़ी, भरा डेढ़ लाख का मायरा, खुशी से नम हुई आंखें

कुक की बहनों की शादी में पुलिसवाले बने मामा:दुल्हनों को ओढ़ाई चूंदड़ी, भरा डेढ़ लाख का मायरा, खुशी से नम हुई आंखें

Spread the love

कुक की बहनों की शादी में पुलिसवाले बने मामा:दुल्हनों को ओढ़ाई चूंदड़ी, भरा डेढ़ लाख का मायरा, खुशी से नम हुई आंखें

पाली

थाने के एक कुक के तीन बहनों की 22 अप्रेल को शादी थी जिसमें मायरा भरने पूरे थाने का स्टॉफ पहुंचा। तीनों दुल्हनों को लाड़-प्यार के साथ चूंदड़ी ओढ़ाई। कपड़े और उपहार भेंट किए। थाली में 1 लाख 41 हजार कैश रखे। पुलिस वालों द्वारा ऐसा मायरा भरे जाने पर समाज के लोगों ने भी जमकर तारीफ की। थाने के स्टॉफ द्वारा इतना कुछ किए जाने से लांगरी रामदेव गुर्जर की आंखें खुशी से छलकने लगीं। जिसे सीओ सिटी अनिल सारण और औद्योगिक थाना SHO हिंगलाज दान ने गले लगाया और बोले कि तुम हमारे पुलिस स्टॉफ के परिवार का हिस्सा हो। तुम्हारी खुशी और गम में हम हमेशा साथ खड़े नजर आएंगे
दरअसल पाली शहर के औद्योगिक थाने में पिछले करीब 22 साल से भोललाव रोड सोमनाथ नगर निवासी रामदेव गुर्जर लांगरी (रसोइयां) का काम कर रहा है। 22 अप्रेल को उसकी तीन बहनें लक्ष्मी, संतोष और सोनू गुर्जर की शादी हुई। भंडसुरी गांव, ढंड का ढाणा और मठ से गाजे-बाजे के साथ तीन बारातें आई। अपनी हैसियत के अनुसार आंगरी रामदेव गुर्जर बहनों की शादी की तैयारियों में जुटा था। शनिवार सुबह तीनों बहनों ने शुभ मुहूर्त में फेरे लिए। इस विवाह समारोह में पाली के औद्योगिक थाने के स्टॉफ ने मायरा भरकर चार चांद लगा दिया।

एक महीने से कर रहे थे तैयारी

औद्योगिक थानाप्रभारी हिंगलाजदान ने बताया कि रामदेव गुर्जर की तीन बहनों की शादी की खबर जब उन्हें दो माह पहले लगी तो थाने के सभी स्टॉफ की मीटिंग की। जिसमें सभी ने एकराय होकर कहा कि अच्छा मायरा भरेंगे और तीनों बहनों के लिए कपड़े सहित अन्य जरुरत का सामान भी लेकर जाएंगे। फिर क्या था। थाने का पूरा स्टॉफ पिछले करीब एक माह से खरीदारी में जुट गया। जिसमें थाने की महिला कांस्टेबल तीनों दुल्हनों के लिए कपड़े खरीदने में जुट गई। वहीं पूरे थाने के 45 के स्टॉफ ने रुपए एकत्रित थानाप्रभारी को सौंपे। कपड़े सहित अन्य सामान खरीदने पर एक लाख 41 हजार रुपए बचे। शनिवार को तीनों दुल्हनों के मामा बन औद्योगिक थाना वाले शादी में पहुंचे ओर CO सिटी अनिल सारण की अगुवाई में एक लाख 41 का मायरा भरा।

Skip to content