KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अशोक जी गहलोत द्वारा पशुपालको के लिये की बम्पर घोषाणाऐं. “अजमेर डेयरी द्वारा मावा कुल्फी का शुभआरम्भ”

अशोक जी गहलोत द्वारा पशुपालको के लिये की बम्पर घोषाणाऐं. “अजमेर डेयरी द्वारा मावा कुल्फी का शुभआरम्भ”

Spread the love


दिनांक – 20 मई, 2003
अजमेर,20 मई, अशोक जी गहलोत द्वारा पशुपालको के लिये की बम्पर घोषाणाऐं. “अजमेर डेयरी द्वारा मावा कुल्फी का शुभआरम्भ”

  1. महानरेगा में छप्पर योजना
  2. सहकारी बैंक से ब्याज मुक्त ऋण योजना
  3. भैंसों के लिये बीमा योजना
  4. लम्बी बीमारी से हुये पशुओं की मौत पर मुआवजा
  5. गौशाला व नंदीशाला के लिये 2325 करोड़ रूपये की राशि का आंवटन
  6. मिड-डे-मील योजना के लिये 700 करोड़ रूपये का बजट आवंटन
    एवं प्रक्रिया शुरू।
  7. मिड-डे-मील योजना में 30 प्रतिशत Advance दिया जायेगा। 8. जिले में प्रत्येक महंगाई राहत केम्प में अजमेर डेयरी द्वारा सक्रिय
    भागीदारी की जा रही है।
  8. राज्य सरकार द्वारा किसानो के लिये लगभग 5 लाख सब्जी के बीज कीट वितरित किये जायेंगे।
  9. 6 लीटर दही पुनः प्रारम्भ
  10. 100 लीटर दूध अथवा दही की मांग पर संघ द्वारा प्रत्येक पंचायत स्तर तक पहुंचाई जायेगी।
  11. आईसक्रीम प्रत्येक पंचायत स्तर पर पहुंचाई जायेगी।
  12. भविष्य में खट्टी छाछ प्रारम्भ करेंगे।
Skip to content