KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » रामचन्द्र चौधरी ने दौलतपुरा प्रथम में प्रशासन गांवों के संग कैम्प में मंहगाई राहत शिविर में गहलोत सरकार की विभिन्न योजनाओं का किया बखान

रामचन्द्र चौधरी ने दौलतपुरा प्रथम में प्रशासन गांवों के संग कैम्प में मंहगाई राहत शिविर में गहलोत सरकार की विभिन्न योजनाओं का किया बखान

Spread the love

रामचन्द्र चौधरी ने दौलतपुरा प्रथम में प्रशासन गांवों के संग कैम्प में मंहगाई राहत शिविर में गहलोत सरकार की विभिन्न योजनाओं का किया बखान

  बिजयनगर(का.स.), निकटवर्ती ग्राम पंचायत दौलतपुरा प्रथम में प्रशासन गांवों के संग अभियान "महंगाई राहत कैंप'' का अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी , कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष एवं मसूदा प्रभारी रामलाल नंगवाडा , ज्ञानचंद गोखरू ने अवलोकन किया।

कैम्प मे कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि राजस्थान का विकास गरीब व्यक्ति के विकास पर निर्भर है। योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे है। गरीब को महंगाई से राहत देना सरकार की प्राथमिकता है। और पशुपालकों को ज्यादा से ज्यादा शिविर तक आकर अपने पशुओं के बीमे सहित विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवा कर सरकार की योजना का लाभ लेना चाहिये।
मसूदा प्रभारी रामलाल नंगवाडा ने गैस सिलेंडर योजना , निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री के राज ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी व स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना की जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों को रजिस्ट्रेशन कराने पर जोर दिया।
आयोजित शिविर में 600 लाभार्थीयों के रजिस्ट्रेशन किये जाकर उन्हे महंगाई राहत कैम्प में जिन-जिन योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र जारी किये ।
इस दौरान शिविर प्रभारी शिवांगी खांगल , तहसीलदार सुभाष चन्द्र स्वामी, दौलतपुरा सरपंच छोटी देवी जाट, पूर्व सरपंच रामकरण जाट , कोपरेटिव अध्यक्ष रामकरण नील , सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र चौधरी,सेवादल कांग्रेस जिला प्रशिक्षक ज्ञानचंद गोखरू, पूर्व पार्षद गुरु भेज सिंह टुटेजा, महावीर नाबेडा, तेजूराम बिजारिया, महावीर जांगिड़, कानाराम नील ,डेयरी अध्यक्ष शिवराज कक्डावा, डाक्टर रफीक मोहम्मद, रामेश्वर शर्मा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Skip to content