KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अजमेर के रचित कच्छावा ने किया पीएम मोदी से संवाद सवाल पर मिली तारीफ

अजमेर के रचित कच्छावा ने किया पीएम मोदी से संवाद सवाल पर मिली तारीफ

Spread the love

रचित कच्छावा ने किया पीएम मोदी से संवाद

अजमेर, 27 जून
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल मे आयोजित मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यकम में देशभर से आए 2645 अल्पकालीन विस्तारकों से प्रत्यक्ष रूप से संवाद किया,साथ ही 10 लाख बूथों पर डिजिटल रूप से जुडेंं,
जिसमेंं 10 बूथ के कार्यकर्ताओं ने अपनी जिज्ञासों को लेकर सवाल किए,अजमेर के बूथ कमांक 108 के कार्यकर्ता रचित कच्छावा ने पीएम मोदी से सवाल किया कि हमारी बहुत सी ऐसी योजनाए है जिनमें बचत की बात कही गई है लेकिन हम बूथों पर जाकर लोगों को कैसे समझाए कि भाजपा सरकार के कारण उनके घर में बचत हुई है,
इस पर पीएम मोदी ने रचित कच्छावा के सवाल की तारीफ करते हुए कहा कि उनका यह प्रश्न बेहत महत्वपूर्ण व सराहनीय है इसका जवाब सभी के काम आएगा। मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया के उन देशों में है जहा विकास बहुत तेजी के साथ हो रहा हैऔर महगाई दर नियंत्रण में है आप कल्पना कर सकते है दुनिया में कोरोना के बाद महगाई ने सभी रिकार्ड तोड दिए है। उन देशों में गरीब हो, मध्यम वर्ग हो वहा मंहगाई की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन भारत में मंहगाई दर पांच प्रतिशत से कम है। कोरोना के बावजूद हमने मंहगाई को बेकाबू नही होने दिया। भाजपा सरकार का जोर लोगों को ज्यादा से ज्यादा बचत करवाने में है। आज हर भारतीय करीब करीब 20 जीबी मोबाइल डेटा का उपयोग हर महीने करता है यदि बात 2014 से पहले की बात जाए तो एक जीबी की कीमत 300 रूपए थी उस हिसाब से आपके मोबाइल का बिल 6 हजार रूपए महीने आता लेकिन भाजपा सरकार ने डेटा को गरीब के लिए सस्ता कर दिया है अब मात्र दो सौ तीन सौ रूपए ही देना पडता है। जिसके भी पास मोबाइल है उसके हर महीने पांच हजार रूपए की बचत है। कांग्रेस सरकार में एलईडी बल्ब चार सौ रूपए में बिकता था लेकिन अब मात्र 60 रूपए में मिल रहा है।

पीएम मोदी ने रचित कच्छावा के सवाल को ट्विट भी किया है,कार्र्यकम में भााजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त्त शर्मा सहित सभी प्रदेशो के लोग डिजिटल रूप से जुडे,

कच्छावा ने कहा कि यह मेरे लिए ये सोभाय्य का विषय रहा कि मुझे जैसे बूथ स्तर के एक छोटे से कार्यकर्ता के प्रश्नों का जवाब आज विश्व नेता नरेंद्र मोदी ने दिया,उन्हे आत्मीय आभार

Skip to content