KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » जल निकासी के लिए लगाए प्रभारी अधिकारी

जल निकासी के लिए लगाए प्रभारी अधिकारी

Spread the love

अजमेर 27 जून। अजमेर शहर से  वर्षा जल की व्यवस्थित निकासी सुनिश्चिित करने के लिए प्रभारी अधिकारी लगाए गए है।
जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि  बिपरजाॅय चक्रवात एवं अतिवृष्टि के कारण अजमेर नगर निगम क्षेत्र के कई रहवासीय क्षेत्रों में भराव एवं सिवरेज और ड्रेनेज के अवरूद्ध होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। आगामी मानसून के दौरान शहरी क्षेत्र में अत्यधिक जल भराव होने वाली बस्तियों और क्षेत्रों का आकलन कर जल की सुगम निकासी सुनिश्चित की जाएगी। इसकी योजना तैयार  करने के लिए  नगर निगम आयुक्त श्री सुशील कुमार की सहायतार्थ एक मोनिटरिंग टीम का गठन किया गया है।  इसके प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ होंगे।
उन्होंने  बताया कि मोनिटरिंग कमेटी में वार्डवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। वे अपने वार्ड क्षेत्र में जल भराव के  संभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर जल निकासी प्लान तैयार करेंगे। आंवटित वार्ड क्षेत्र के सिवरेज और ड्रेनेज  सिस्टम में साफ-सफाई के अभाव से उत्पन्न बाधाओं का  निराकरण करेंगे।  नगर निगम के वार्ड संख्या एक से 8 के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री विशाल दवे को, वार्ड संख्या 9 से 18 के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती भावना गर्ग को, वार्ड संख्या 19 से 26 के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की उप महानिरीक्षक कुमारी वंदना खोरवाल को, वार्ड 27 से 34 के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विशेषाधिकारी श्रीमती नीतू यादव को, वार्ड 35 से 42 के लिए स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री आलोक जैन को, वार्ड संख्या 43 से 50 के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री हरिताभ कुमार आदित्य को, वार्ड संख्या 51 से 58 के लिए राजस्व अपील अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत को, वार्ड संख्या 59 से 66 के लिए उपखण्ड अधिकारी श्री महावीर सिंह को, वार्ड संख्या 67 से 74 के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती तारामति वैष्णव को तथा वार्ड 75 से 80 के लिए सहायक कलक्टर सुश्री शिवाक्षी खांडल को संबंधित वार्ड के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Skip to content