KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की ओर बढ़ते हुए एसोचैम और आयुष मंत्रालय ने तिजारा फोर्ट पैलेस में किया योग उत्सव का संयुक्त आयोजन

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की ओर बढ़ते हुए एसोचैम और आयुष मंत्रालय ने तिजारा फोर्ट पैलेस में किया योग उत्सव का संयुक्त आयोजन

Spread the love

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की ओर बढ़ते हुए एसोचैम और आयुष मंत्रालय ने तिजारा फोर्ट पैलेस में किया योग उत्सव का संयुक्त आयोजन

अलवर, 29 अप्रैल 2024: इस वर्ष 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा और इस मौके की ओर काउंटडाउन की शुरुआत करते हुए एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने आयुष मंत्रालय, भारत सरकार तथा मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग (एमडीएनआईवाई) के सहयोग से आज (29 अप्रैल, 2024) राजस्थान के अलवर में स्थित शानदार तिजारा फोर्ट पैलेस में एक योग उत्सव का सफल आयोजन किया।

इस आयोजन में 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। आलीशान तिजारा फोर्ट पैलेस की पृष्ठभूमि में सभी सहभागियों ने इस योगोत्सव को मनाया। नीमराणा के तिजारा फोर्ट पैलेस ने इस आयोजन में बतौर आतिथ्य सहभागी सराहनीय सेवाएं प्रदान कीं।

एसोचैम के महासचिव श्री दीपक सूद ने इस अवसर पर कहा, ’’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए काउंटडाउन शुरु हो चुका है। भारत भूमि के इस अति प्राचीन ज्ञान का सम्मान पूरे विश्व में किया जाता है। भारतीय संस्कृति की महान देन ’योग’ हर व्यक्ति को स्वास्थ्य एवं आंतरिक शांति की ओर ले जाने में सक्षम है। योग मात्र एक शारीरिक व्यायाम नहीं है बल्कि इसका प्रभाव उससे कहीं अधिक है, योग हमारे जीवन के प्रत्येक पहलू में सकारात्मक परिवर्तन लाता है, योग आत्मज्ञान की ओर एक यात्रा है। आईए हम सब मिलकर योग रूपी इस उपहार को चहुं ओर फैलाएं और उन लोगों को इस ज्ञान से परिचित कराएं जो अब तक इस से अनभिज्ञ हैं।’’

तिजारा की पंचायत समिति के प्रधान श्री जय प्रकाश यादव ने कहा, ’’यह कार्यक्रम बहुत जानकारीपूर्ण रहा। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखने वाले लोग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस आयोजन में एकजुट हुए और उन्होंने योग की शक्ति का उत्सव मनाया। हम सभी लोगों से आग्रह करते करते हैं कि वे इस उत्सव में भाग लें और योग के अनेक लाभों को प्राप्त करें।’’

तिजारा के एसएचओ श्री हनुमान यादव ने कहा, ’’राजस्थान के अलवर में तिजारा फोर्ट पैलेस में आयोजित हुआ यह योग उत्सव योग के अभ्यास एवं आधुनिक जगत में योग की प्रासंगिकता को बढ़ावा देने के लिए एक उत्कृष्ट मंच बना है। हमारा लक्ष्य लोगों को प्रेरित करना है कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें ताकि हमारा समाज स्वस्थ और खुशहाल बने।’’

तिजारा के सरपंच श्री शमशुद्दीन ने कहा, ’’भारत का प्राचीन ज्ञान योग तन और मन का व्यायाम है। यह मानव सभ्यता के सबसे पुराने व्यायामों में से एक है। योग का नियमित अभ्यास करने वाला व्यक्ति अपना कायाकल्प कर सकता है। योग एक ऐसा समाधान है जो समस्त मानवता के लिए कल्याणकारी है।’’

21 जून, 2024 को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस साल इस आयोजन के साथ देश के 75 पर्यटन-योग्य सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ा जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण यह है कि माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में योग दिवस मनाया जाएगा। विविध पृष्ठभूमियों के लोग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने को एकजुट होंगे और योग के अनेकानेक लाभों का उत्सव मनाएंगे।

अलवर में हुए इस योगोत्सव के आयोजन में तिजारा फोर्ट पैलेस की प्रशंसनीय सहभागिता रही। आयोजन के समापन पर होटल मैनेजर गगन थापा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

Skip to content