KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राजस्थान में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत:जयपुर, कोटा, बीकानेर में बारिश हुई, आज 10 जिलों में अलर्ट

राजस्थान में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत:जयपुर, कोटा, बीकानेर में बारिश हुई, आज 10 जिलों में अलर्ट

Spread the love

राजस्थान में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत:जयपुर, कोटा, बीकानेर में बारिश हुई, आज 10 जिलों में अलर्ट

जयपुर

राजस्थान में शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान बूंदी में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार घायल हो गए। सभी को रावतभाटा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इससे पहले सुबह बीकानेर शहर के बाहरी इलाके में कुछ जगह हल्की बारिश हुई। साथ ही वोटिंग के दौरान कोटा और झालावाड़ में भी बरसात हुई। जयपुर में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई।
मौसम विशेषज्ञों ने आज दोपहर बाद बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा, उदयपुर के आसपास भी मौसम बदलने की संभवना जताई थी। यहां आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
दरअसल, पाकिस्तान, राजस्थान की सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान में दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ। यहां दोपहर बाद आंधी चलने के साथ कई जगह बादल छा गए। कोटा, झालावाड़, बूंदी में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई।

इन जिलों में बदलेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश के साथ उसकी सीमा से लगते राजस्थान के जिलों में भी मौसम बदल सकता है। कोटा, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ में दोपहर बाद आंधी चलने के साथ कई जगह हल्की बारिश हो सकती है।

20 शहरों में पारा 40 पर पहुंचा

राजस्थान में कल गर्मी तेज रही। यहां 20 शहरों में पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। कल सबसे ज्यादा गर्म दिन टोंक के निवाई में रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोटा, धौलपुर, बारां, डूंगरपुर, करौली, बाड़मेर, जालोर, गंगानगर, जैसलमेर और फतेहपुर में पारा 41 डिग्री सेल्सियस, जबकि चूरू, बीकानेर, जोधपुर, फलोदी, सिरोही, पिलानी, भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ में पारा 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Skip to content