KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अजमेर का गौरव व सम्मान बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी- राठौड़

अजमेर का गौरव व सम्मान बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी- राठौड़

Spread the love

अजमेर का गौरव व सम्मान बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी- राठौड़

आरटीडीसी चेयरमैन व राज्यमत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने ग्राम सोमलपुर में शहीद देवी खान चीता की स्मृति में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

अजमेर। ग्राम  सोमलपुर में कम्मा दादा विकास समिति की ओर से शहीद देवी खान चीता की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरटीडीसी चेयरमैन व राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़  रहे। मुख्य अतिथि आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि धर्मेंद्र राठौड़ ने शहीद देवी खान चीता को नमन करते हुए कहा कि हमें देवी खान चीता जैसे सपूत के पद चिन्ह पर चलना चाहिए। अजमेर का गौरव और सम्मान बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सब की है, जब हम सब एक दूसरे के सुख व दुख में भागीदार बनेंगे। राठौड़ ने कहा कि सोमलपुर की जनता के लिए कोई भी काम होगा, वह काम अवश्य पूरे होंगे। राठौड़ ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोग नफरत के बाजार खोलते हैं और हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहे ,  भाजपा के लोग सोशल मीडिया व फेक न्यूज़ के माध्यम से अफवाह फैलाने में माहिर है,  लेकिन हमें उनसे सतर्क रहना है और उनको माहौल नहीं बिगड़ने देंगे। इस मौके पर निगम अध्यक्ष राठौड़ ने मजार पर चादर भी पेश की। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में गांधी दर्शन समिति के संयोजक डॉ श्री गोपाल बाहेती, वाजिद खान चीता, पार्षद नोरत गुर्जर, मुबारक अली चीता, रोशन, पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल सलीम, पूर्व कर्नल राजेंद्र सिंह राठौड़ अतिथि के तौर पर शामिल हुए। समिति की ओर से मुख्य अतिथि निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ सहित अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में शहीद देवी खान चीता के बड़े भाई मदारी खान चीता, रेखराज फौजी, एडवोकेट मनीष प्रकाश माथुर, सम्राट उंटडा व सैम डेविडसन आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन हांजी रुस्तम चीता ने किया।

Skip to content